Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Corona JN.1 Varient: डराने लगी कोरोना की रफ्तार, दुनियाभर में एक महीने में 52 फीसदी बढ़े मामले; WHO ने भी चेताया

    By Agency Edited By: Mahen Khanna
    Updated: Sat, 23 Dec 2023 10:24 AM (IST)

    Corona JN1 Variant पिछले एक महीने में ही दुनिया में कोविड के नए मामलों में 52 फीसद की वृद्धि हुई है और इस दौरान 8 लाख 50 हजार से अधिक मामले सामने आए हैं। WHO ने कहा कि पिछले 28 दिनों में कोरोना से 3000 से अधिक मौतें हुई हैं। हालांकि इस अवधि में नई मौतों की संख्या में 8 प्रतिशत की कमी आई है।

    Hero Image
    Corona JN1 Variant दुनिया में तेजी से बढ़ रहे कोरोना के मामले।

    एएनआई, नई दिल्ली। Corona JN1 Variant दुनियाभर में कोरोना केस की रफ्तार लगातार बढ़ती जा रही है। डब्ल्यूएचओ के अनुसार, पिछले एक महीने में ही दुनिया में कोविड के नए मामलों में 52 फीसद की वृद्धि हुई है और इस दौरान 8 लाख 50 हजार से अधिक मामले सामने आए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    28 दिनों में कोरोना से 3000 से अधिक की मौत

    विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने कहा कि पिछले 28 दिनों में कोरोना से 3000 से अधिक मौतें हुई हैं। हालांकि, इस अवधि में नई मौतों की संख्या में 8 प्रतिशत की कमी आई है।

    इसके अलावा, WHO ने कहा कि वैश्विक स्तर पर 52 फीसद की वृद्धि के साथ कोरोना के 1 लाख 18 हजार मामले सामने आए हैं।

    जेएन.1 वेरिएंट के केसों में भी इजाफा

    कोरोना के नए वेरिएंट जेएन.1 के मामलों में भी बढ़ोतरी देखी जा रही है। विश्व स्तर पर भी इस वेरिएंट के केस बढ़ रहे हैं। हालांकि, JN.1 से स्वास्थ्य को ज्यादा नुकसान होने की आशंका नहीं जताई गई है।

    यह भी पढ़ें- Covid-19 Cases in India: सात महीने बाद सबसे ज्यादा केस, 24 घंटे में चार लोगों की मौत; एक्टिव केस भी बढ़े

    WHO ने चेताया

    डब्ल्यूएचओ ने इसी के साथ लोगों को सभी सुरक्षा उपकरणों का उपयोग करके संक्रमण और गंभीर बीमारी को रोकने के उपाय करने की सलाह दी है। संस्था ने कहा कि भीड़-भाड़ वाले इलाकों में मास्क पहनना काफी जरूरी है।

    इसी के साथ दूसरों से दूरी बनाए रखने, खांसी और छींक के दौरान मुंह ढंकना की बात कही गई है। डब्ल्यूएचओ ने नियमित रूप से हाथ साफ करने की भी हिदायत दी है। COVID-19 या इन्फ्लूएंजा वाले किसी व्यक्ति के संपर्क में आने पर भी खुद का भी टेस्ट कराने को कहा गया है।