Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Karnataka: कॉन्ट्रैक्ट ड्राइवर ने की थी महिला अधिकारी की हत्या, बेंगलुरु पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

    By AgencyEdited By: Sonu Gupta
    Updated: Mon, 06 Nov 2023 12:21 PM (IST)

    कर्नाटक सरकार की एक वरिष्ठ अधिकारी की बेंगलुरु में चाकू मारकर हत्या कर दी गई थी। बेंगलुरु पुलिस ने अधिकारी प्रतिमा (Prathima KS) केएस की हत्या मामले में एक कॉन्ट्रैक्ट ड्राइवर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी किरण कर्नाटक सरकार में एक संविदा कर्मचारी था जिसको कुछ ही दिन पहले प्रतिमा ने सेवा से बर्खास्त कर दिया था।

    Hero Image
    अधिकारी की हत्या मामले में पुलिस ने एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार।

    डिजिटल डेस्क, बेंगलुरु। कर्नाटक सरकार की एक वरिष्ठ अधिकारी की बेंगलुरु में चाकू मारकर हत्या कर दी गई थी। बेंगलुरु पुलिस ने अधिकारी प्रतिमा केएस (Prathima KS) की हत्या मामले में एक कॉन्ट्रैक्ट ड्राइवर को गिरफ्तार किया है। ड्राइवर ने यह स्वीकार किया कि वह पिछले पांच साल से अनुबंध पर काम कर रहा था और अचानक से नौकरी ने निकाले जाने के बाद उसने अधिकारी की हत्या कर दी। ड्राइवर की पहचान किरण के रूप में की हुई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सेवा से बर्खास्त हुआ था आरोपी

    पुलिस ने बताया कि आरोपी किरण कर्नाटक सरकार में एक संविदा कर्मचारी था, जिसको कुछ ही दिन पहले प्रतिमा ने सेवा से बर्खास्त कर दिया था। सेवा से बर्खास्त होने के बाद उसने प्रतिमा से इसकी बदला लेने का फैसला किया और अधिकारी की हत्या करने के बाद वह चामराजनगर भाग गया। पुलिस ने चामराजनगर से ही आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी ने अपने अपराध को कबूल करते हुए कहा कि उसने प्रतिमा की हत्या नौकरी से निकाले जाने के बदले के रूप में की।

    यह भी पढ़ेंः Kerala News: केरल में दो प्रवासी मजदूर अपने कमरे में मिले मृत, एक अन्य व्यक्ति लापता

    भूविज्ञान विभाग की उपनिदेशक थीं प्रतिमा

    मालूम हो कि 45 साल के प्रतिमा की उनके आवास पर चाकू मारकर हत्या कर दी गई थी। वह कर्नाटक में खान और भूविज्ञान विभाग की उपनिदेशक के तौर पर अपनी सेवाएं दे रही थीं। हादसे के समय उनके पति और बेटा कर्नाटक के शिवमोग्गा जिले में थे, जो बेंगलुरु से 300 किमी दूरी पर है। वह शिवमोग्गा से ही एमएससी की डिग्री हासिल की थी और पिछले डेढ़ साल से बेंगलुरु में काम कर रही थीं।

    यह भी पढ़ेंः Rocket Force: बैलिस्टिक मिसाइलों से लैस भारतीय सेना की होगी अपनी रॉकेट फोर्स! जानिए इसके बारे में सबकुछ