Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'महाकुंभ हादसे के पीछे साजिश', लोकसभा में रविशंकर प्रसाद बोले- षड्यंत्र की बू आ रही

    बिहार के पटना साहिब से भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद ने महाकुंभ हादसे पर बड़ी आशंका जताई है। उन्होंने कहा कि इस हादसे के पीछे साजिश की बू आ रही है। मामले की जांच जारी है। जल्द ही पूरा सच सामने आएगा। उन्होंने कहा कि अब तक 33 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने महाकुंभ में पवित्र डुबकी लगाई है। भाजपा सांसद ने विपक्षी दलों पर सनातन के अपमान का आरोप लगाया।

    By Jagran News Edited By: Ajay Kumar Updated: Tue, 04 Feb 2025 05:00 AM (IST)
    Hero Image
    पटना साहिब से सांसद रविशंकर प्रसाद। ( फोटो- एएनआई )

    जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद ने सोमवार को लोकसभा में प्रयागराज महाकुंभ में भगदड़ की घटना का उल्लेख किया और कहा कि हादसे में षड्यंत्र की बू आ रही है। जांच पूरी होने के बाद इसके लिए जिम्मेदार लोगों को शर्म से सिर झुकाना पड़ेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा में भाग लेते हुए बिहार के पटना साहिब से सांसद ने कहा कि अब तक 35 करोड़ लोग महाकुंभ में पवित्र स्नान कर चुके हैं।

    जल्द सच आएगा सामने

    उन्होंने कहा कि महाकुंभ में हुई त्रासदी की जांच चल रही है। सच जल्द सामने आ जाएगा। इस दौरान भाजपा के वरिष्ठ नेता ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु पर सोनिया गांधी की टिप्पणी को लेकर कांग्रेस को घेरा और कहा कि संविधान बचाने का दावा करने वालों को सर्वोच्च संवैधानिक पद का सम्मान करना सीखना चाहिए। साथ ही कहा कि सर्वोच्च संवैधानिक पद का अपमान करना कांग्रेस की परंपरा रही है तथा उसके राजनीतिक डीएनए में है।

    कांग्रेस पर साधा निशाना

    सोनिया गांधी ने तीन दिन पहले राष्ट्रपति के अभिभाषण के बाद प्रतिक्रिया देते हुए मुर्मु को 'बेचारी' बताया था। प्रसाद ने कहा कि द्रौपदी मुर्मु साधारण परिवार से हैं और शालीनता के साथ राष्ट्रपति के पद को ऊंचाई दे रही हैं। उन्होंने कांग्रेस को राजेंद्र प्रसाद, फखरूद्दीन अली अहमद और ज्ञानी जैल सिंह जैसे पूर्व राष्ट्रपतियों से किए गए व्यवहार की याद दिलाते हुए कहा कि कांग्रेस की यही परंपरा है।

    विपक्षी दलों पर लगाया सनातन के अपमान का आरोप

    भाजपा नेता ने कहा कि कांग्रेस की सरकार के समय भारत पांच सबसे कमजोर अर्थव्यवस्थाओं वाले देशों की सूची में शामिल था, लेकिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार में भारत की अर्थव्यवस्था बहुत मजबूत हुई और पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गई। उन्होंने विपक्षी दलों पर सनातन के अपमान का आरोप लगाया और कहा-'सनातन का अपमान, नहीं सहेगा हिंदुस्तान।'

    यह भी पढ़ें: मेक्सिको पर नरम पड़े ट्रंप! टैरिफ पर एक महीने के लिए लगाई रोक, ट्रूडो को भी मिलाया फोन

    यह भी पढ़ें: 'हमारी तो सरकार ही पर्ची पर चल रही', राजस्थान के मंत्री के बयान से गरमाई सियासत, वायरल वीडियो पर दी सफाई