Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'सिंधु जल संधि पर विचार करें', पाकिस्तान ने की रहम की गुजारिश, भारत ने भी दिया जवाब

    Updated: Fri, 16 May 2025 07:33 PM (IST)

    जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने बड़ा कदम उठाते हुए तत्काल प्रभाव से सिंधु जल संधि को स्थगित कर दिया था। इस बीच जल शक्ति मंत्रालय ने स्पष्ट रूप से कहा कि पाक जब तक सीमापार आतंकवाद को संरक्षण बंद नहीं करता यह संधि स्थगित रहेगा।

    Hero Image
    जल शक्ति मंत्रालय ने दोहराया, सिंधु समझौता स्थगित ही रहेगा। (सांकेतिक तस्वीर)

    जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। पाकिस्तान के साथ सिंधु जल समझौता तब तक स्थगित रहेगा जब तक वह सीमापार आतंकवाद को समर्थन-संरक्षण देना पूरी तरह समाप्त नहीं कर देता। पाकिस्तान को न केवल इसे समाप्त करना होगा, बल्कि उसके प्रयास भरोसेमंद भी होने चाहिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रयास इतने प्रभावी होने चाहिए कि इस समर्थन-संरक्षण की फिर गुंजाइश न रहे। केंद्रीय जल शक्ति मंत्रालय ने 24 अप्रैल को सिंधु जल संधि अपनी ओर से स्थगित करने के अपने कदम की जानकारी कैबिनेट सचिव को दी है।

    पहलगाम हमले के बाद सिंधु जल संधि स्थगित

    कैबिनेट सचिव को मंत्रालय की ओर से भेजी गई मासिक रिपोर्ट में सचिव देवश्री मुखर्जी ने लिखा है कि पहलगाम में 22 अप्रैल को बर्बर और पाकिस्तान प्रायोजित आतंकी हमले के बाद सिंधु जल समझौते को तत्काल प्रभाव से स्थगित कर दिया गया है। यह संधि विश्व बैंक की मध्यस्थता में 1960 में की गई थी।

    पाकिस्तान ने इस संधि पर फिर से बातचीत की इच्छा दोहराई

    भारत के कड़े रुख के बाद पाकिस्तान ने पहली बार इस संधि पर नए सिरे से बातचीत की इच्छा जताई है, लेकिन सरकारी सूत्रों के अनुसार भारत के रुख में कोई परिवर्तन नहीं आने वाला। इस बीच, भारत ने संधि की प्रतिबद्धताओं से हट जाने के बाद सिंधु जल संधि के दायरे में आने वाली सभी छह नदियों पर अपनी प्राथमिकताओं के आधार पर अपना काम शुरू करना दिया है।

    इसी के तहत जल विद्युत परियोजनाओं के बांधों की हर माह सफाई कराने का निर्णय लिया गया है। अभी तक पाकिस्तान इस काम में भी अड़चनें पैदा करता रहा है।

    यह भी पढ़ें: '...तो सेना PoK पर कब्जे के लिए तैयार थी', पूर्व DGMO ने पाकिस्तान से साथ तनाव को लेकर और क्या-क्या कहा?

    यह भी पढ़ें: Indus Water Treaty: सिंधु जल संधि कब तक रहेगा स्थगित? विदेश मंत्री जयशंकर ने दिया सीधा जवाब