मोदी जी आपके नोटबंदी के यज्ञ में किसानों की बलि चढ़ी है : राहुल गांधी
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने नोटबंदी के मुद्दे पर एक बार फिर पीएम मोदी पर हमला बोला। राहुल ने कहा, मोदी जी आपके इस यज्ञ में किसान बलि चढ़ रहे हैं।
बारां (राजस्थान)(एएनअाई)। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को राजस्थान के बारां में गवर्नमेंट पी.जी. कॉलेज ग्राउंड में एक जनसभा को संबोधित किया। राहुल गांधी ने एक बार फिर नोटबंदी को लेकर पीएम मोदी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि ये फैसला हिन्दुस्तान के गरीब, किसान, मजदूर अौर हमारी माताअों-बहनों के खिलाफ हैं।
राहुल ने कहा, देश में हर रोज किसान आत्महत्या कर रहे हैं, लेकिन सरकार किसानों की मांग पर बिल्कुल ध्यान नहीं देती है। मोदी जी आपके इस नोटबंदी के यज्ञ में हिंदुस्तान और राजस्थान के किसान की बलि चढ़ रहे हैं। आपने उनका कैश जला दिया।
कांग्रेस उपाध्यक्ष विमुद्रीकरण के मुद्दे और भाजपा के सुशासन के खिलाफ देशभर में दौरा कर रहे हैं। जनसभा में राहुल गांधी के अलावा राजस्थान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट सहित पार्टी के अन्य नेता उपस्थित थे।
पढ़ेंः यूपी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस किसी भी दल से नहीं करेगी गठबंधन : राज बब्बर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।