Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राहुल गांधी ने लाइन में लगकर बदलवाए 4000 रुपये, PM पर साधा निशाना

    By Manish NegiEdited By:
    Updated: Fri, 11 Nov 2016 08:59 PM (IST)

    राहुल गांधी आज अचानक अपने नोट बदलवाने के लिए पार्लियामेंट स्ट्रीट स्थित एसबीआई की ब्रांच पर पहुंचे। इस दौरान यहां उन्होंने पीएम मोदी की जमकर आलोचना की।

    Hero Image

    जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। पुराने बड़े नोटों को बंद करने के फैसले पर विपक्ष के एक धड़े का विरोध तीखा होता जा रहा है। लीड कांग्रेस ने ली है। बसपा, सपा, आप जैसे दलों की ओर से जहां इसकी तुलना आपातकाल से की जा रही है, वहीं कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी सीधे सड़क पर उतर आए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बैंक के बाहर पुराने नोट बदलवाने के लिए लगी लाइन में वह भी जा खड़े हुए। शुक्रवार की शाम लगभग साढ़े चार बजे राहुल गांधी स्टेट बैंक की संसद मार्ग स्थित शाखा पहुंच गए। वे पुराने नोट बदलवाने के लिए खड़े लोगों की लाइन में खड़े हो गए। अपने साथ वे बंद हो गए पुराने बड़े नोट भी लाए थे। यहां पहुंच कर उन्होंने कई बार दुहराया, 'लोगों को दिक्कत हो रही है। इसलिए मैं उनके साथ खड़ा हूं।'

    इसी तरह नोट बदलने में हो रही दिक्कतों की ओर भी उन्होंने ध्यान आकर्षित करने की कोशिश की। उन्होंने कहा, 'यहां कोई करोड़पति लाइन में नहीं लगा। सब गरीब लोग घंटों से लाइन में खड़े हैं। सरकार को गरीबों का भी ध्यान रखना चाहिए। सिर्फ 15-20 खास लोगों का नहीं।' यहां तक कि उन्होंने मीडिया वालों पर भी तंज कसे। मीडिया वालों से मुखातिब हो कर उन्होंने कहा 'यह दर्द आप लोगों को समझ में नहीं आएगा। ना ही प्रधानमंत्री को यह समझ में आएगा।'

    कांग्रेस उपाध्यक्ष ने लाइन में खड़े लोगों से बातचीत कर उनकी समस्याएं भी सुनीं। उनको देख कर लोगों ने भी काफी उत्साह के साथ उनके साथ सेल्फी खिंचवाई और साथ ही अपनी समस्याएं भी सुनाईं। बैंक के कई कर्मचारी भी उन्हें देखने या सेल्फी खींचने के लिए पहुंच गए। लेकिन उनके लाइन में पहुंचते ही पुलिस और बैंक अधिकारियों ने तुरंत बैंक के बाहर लाइन में खड़े सभी लोगों को अंदर घुसा लिया। उधर, इस मामले पर विपक्ष के स्वर और मुखर होते जा रहे हैं। बसपा नेता मायावती ने जहां इसे गरीब विरोधी बताया है, वहीं मुलायम सिंह ने इसकी तुलना आपातकाल से कर दी है। आप नेता केजरीवाल भी लोगों को हो रही समस्याओं को ले कर किए जा रहे ट्वीट साझा करते रहे।

    500-1000 के नोटों पर सर्जिकल स्ट्राइक, यूं बदल जाएगी भारत की तस्वीर!

    जावड़ेकर ने साधा निशाना

    केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा 'जो राजवंशों में पैदा हुए उनकी धारणा होती है कि वो शासन करने के लिए ही पैदा हुए हैं। ये लोग कभी लाइन में खड़े नहीं होते।' जावड़ेकर ने आगे कहा कि राहुल गांधी अपनी पार्टी के नेता बनने के लिए कभी भी लाइन में नहीं लगे।

    दिल्ली के ATM में शाम तक पहुंच पाएगी नकदी, 100- 50 के नोट ही निकाल सकेंगे आप