Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Israel-Hamas Conflict: कांग्रेस को अफगानिस्तान, पाकिस्तान में बनानी चाहिए गठबंधन सरकार- सीएम हिमंत बिस्वा सरमा

    By AgencyEdited By: Shashank Mishra
    Updated: Fri, 13 Oct 2023 08:53 PM (IST)

    मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस के प्रस्ताव में आतंकवाद हमास बंधक महिलाओं और बच्चों का कोई उल्लेख नहीं है बल्कि केवल फलस्तीन का उल्लेख है जो पाकिस्तान के बयान के समान है। बता दें सरमा इससे पहले एक्स पर एक पोस्ट में कहा था कि कांग्रेस पाकिस्तान और तालिबान हमास की निंदा नहीं करते तथा महिलाओं और बच्चों को बंधक बनाए जाने पर चुप हैं।

    Hero Image
    मुख्यमंत्री ने इजरायल-हमास संघर्ष पर सीडब्ल्यूसी के प्रस्ताव को लेकर कांग्रेस की आलोचना की

    पीटीआई, गुवाहाटी। असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा है कि इजरायल और हमास के बीच संघर्ष को लेकर फलस्तीन के समर्थन में प्रस्ताव पारित करने वाली कांग्रेस को अफगानिस्तान और पाकिस्तान में गठबंधन सरकार बनानी चाहिए।

    मुख्यमंत्री ने कांग्रेस पर साधा निशाना

    मुख्यमंत्री ने गुरुवार की रात जोरहाट में संवाददाताओं से कहा कि फलस्तीन के बारे में बोलने से पहले कांग्रेस को इजरायल पर हमास के आतंकवादी हमले की निंदा करनी चाहिए थी।

    सरमा ने कहा कि उन्हें महिलाओं और बच्चों को बंधक बनाने के लिए हमास की आलोचना करनी चाहिए थी, फिर फलस्तीन के बारे में बात करनी चाहिए थी।

    मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस के प्रस्ताव में आतंकवाद, हमास, बंधक महिलाओं और बच्चों का कोई उल्लेख नहीं है, बल्कि केवल फलस्तीन का उल्लेख है, जो पाकिस्तान के बयान के समान है। उन्होंने विपक्षी दल पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर आप मुझसे पूछें तो कांग्रेस को अफगानिस्तान में तालिबान के साथ या पाकिस्तान में इमरान खान अथवा शाहबाज शरीफ के साथ गठबंधन में अपनी अगली सरकार बनानी चाहिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये भी पढ़ें:  BJP के साथ JDS गठबंधन पर पूर्व सीएम सदानंद गौड़ा नाराज, भाजपा की बढ़ी चिंता

    राजनीति के लिए देश के हित की बलि देना कांग्रेस के डीएनए में 

    मुख्यमंत्री ने इजरायल-हमास संघर्ष पर सीडब्ल्यूसी के प्रस्ताव को लेकर कांग्रेस की आलोचना की और विपक्षी दल के बयान को पाकिस्तान और तालिबान के रुख के बराबर बताया था।

    सरमा इससे पहले एक्स पर एक पोस्ट में कहा था कि कांग्रेस, पाकिस्तान और तालिबान हमास की निंदा नहीं करते तथा महिलाओं और बच्चों को बंधक बनाए जाने पर चुप हैं। सरमा ने आरोप लगाया था कि तुष्टीकरण की राजनीति के लिए देश के हित की बलि देना कांग्रेस के डीएनए में है।

    ये भी पढ़ें: अमित शाह के साथ लोकेश की मुलाकात से तेज हुई एनडीए में टीडीपी की वापसी की अटकलें