Move to Jagran APP

Lok Sabha Election 2024: BJP के साथ JDS गठबंधन पर पूर्व सीएम सदानंद गौड़ा नाराज, भाजपा की बढ़ी चिंता

Lok Sabha Election 2024 भारतीय जनता पार्टी और जनता दल-सेक्युलर के बीच हाल ही में बने गठबंधन पर वरिष्ठ बीजेपी नेता सदानंद गौड़ा ने खुलकर अपनी नाराजगी व्यक्त की है। बता दें जेडीएस नेता और कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने राष्ट्रीय राजधानी में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा प्रमुख जेपी नड्डा से मुलाकात के बाद गठबंधन की घोषणा की।

By AgencyEdited By: Shashank MishraPublished: Fri, 13 Oct 2023 06:20 PM (IST)Updated: Fri, 13 Oct 2023 06:20 PM (IST)
जेडीएस-बीजेपी गठबंधन के कारण कई नेताओं दिया था इस्तीफा। (फोटो-एएनआई)

एएनआई, बेंगलुरु। कर्नाटक में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और जनता दल-सेक्युलर (जेडीएस) के बीच हाल ही में बने गठबंधन पर वरिष्ठ बीजेपी नेता सदानंद गौड़ा ने खुलकर अपनी नाराजगी व्यक्त की है। जिसके कारण पार्टी में बेचैनी बढ़ गई है। पूर्व मुख्यमंत्री ने गठबंधन और इससे उत्पन्न चुनौतियों के बारे में चिंता व्यक्त की।

पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने की थी गठबंधन की घोषणा

पार्टी के शीर्ष नेता दोनों पार्टियों और इसके वरिष्ठ सदस्यों के भीतर असंतोष को दबाने के प्रयास तेज कर रहे हैं। एक महत्वपूर्ण कदम में, जेडीएस ने 2024 के लोकसभा चुनावों में कर्नाटक में कांग्रेस पार्टी से मुकाबला करने के लिए 22 सितंबर को भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए से हाथ मिलाया था।

जेडीएस नेता और कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने राष्ट्रीय राजधानी में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा प्रमुख जेपी नड्डा से मुलाकात के बाद गठबंधन की घोषणा की। हालांकि, गठबंधन को दोनों पार्टियों के कुछ प्रमुख लोगों ने नहीं किया, जिसके परिणामस्वरूप प्रमुख हस्तियों ने इस्तीफा दे दिया।

जेडीएस के कई नेताओं ने दिया इस्तीफा

नए गठबंधन की घोषणा के बाद, जेडीएस के प्रदेश उपाध्यक्ष सैयद शफीउल्ला साहब और एम श्रीकांत और यूटी आयशा फरजाना सहित अन्य नेताओं ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया और कथित तौर पर पार्टी में कई मुस्लिम पदाधिकारियों के बीच भी असंतोष है।

ये भी पढ़ें: 'BJP-JDS गठबंधन से नाराज कई नेता, कांग्रेस में शामिल होना चाहते हैं 40 से ज्यादा लोग' डीके शिवकुमार का दावा

कुमारस्वामी ने कहा, "हम जेडीएस-बीजेपी गठबंधन के किसी भी मुस्लिम नेता का अपमान नहीं करेंगे। हमने जेडीएस के प्रदेश अध्यक्ष सीएम इब्राहिम के साथ बीजेपी-जेडीएस गठबंधन के बारे में चर्चा की है।" कुमारस्वामी ने कहा, "दशहरा उत्सव के बाद जेडीएस-बीजेपी गठबंधन के संबंध में और बातचीत होगी, जिसमें सीट बंटवारे पर चर्चा हो सकती है।"

ये भी पढ़ें: अमित शाह के साथ लोकेश की मुलाकात से तेज हुई एनडीए में टीडीपी की वापसी की अटकलें


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.