'सट्टेबाजी के पैसों से बुक किए करोड़ों के विदेशी टिकट..., कांग्रेस विधायक वीरेंद्र पर ED के गंभीर आरोप
कर्नाटक के कांग्रेस विधायक केसी वीरेंद्र पर परिवार सहित करोड़ों के विदेश यात्रा टिकट खरीदने का आरोप है। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अनुसार यह पैसा ऑनलाइन सट्टेबाजी वेबसाइट से जुड़े खाते से दिया गया। ईडी ने वीरेंद्र को मनी लॉन्ड्रिंग के केस में सिक्किम से गिरफ्तार किया था और उनसे पूछताछ जारी है। ईडी ने चित्रदुर्ग में छापेमारी कर 24 करोड़ रुपये का सोना भी जब्त किया है।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कर्नाटक के कांग्रेस विधायक केसी वीरेंद्र समेत उनके परिवार के सदस्यों पर विदेश यात्रा के टिकट खरीदने का आरोप लगा है, जिनकी कीमत करोड़ों में है। प्रवर्तन निदेशायलय (इडी) के अनुसार, यह पैसे जिस अकाउंट से दिए गए हैं वो ऑनलाइन सट्टेबाजी करने वाली वेबसाइट से जुड़े हैं।
जांच एजेंसी के अनुसार, सबूतों से पता चला है कि बड़े-बड़े ट्रांजेक्शन के लिए जिन पैसों का इस्तेमाल हुआ, वो अवैध सट्टेबाजी की गतिविधियों से जुटाए गए थे।
ईडी ने सिक्किम से किया था गिरफ्तार
ईडी ने वीरेंद्र को मनी लॉन्ड्रिंग के केस में गिरफ्तार किया था। मुख्य आरोपी के रूप में उनसे पूछताछ की जा रही है। 50 वर्षीय वीरेंद्र एक बिजनेस ट्रिप के अंतर्गत कैसीनो को लीज पर लेने के लिए सिक्किम गए थे, जहां ईडी भी आ धमकी। ईडी अधिकारियों ने वीरेंद्र को सिक्किम में ही गिरफ्तार कर लिया और मामले की छानबीन शुरू कर दी।
ईडी ने जब्त किए करोड़ों रुपये
वीरेंद्र की टीम ने अदालत को बताया है कि उनके ऊपर लगे आरोप बेबुनियाद हैं। 6 सितंबर को ईडी ने चित्रदुर्ग के छल्लाकेरे में भी छापेमारी की, जहां से 24 करोड़ रुपये का सोना जब्त किया गया था। इनमें 21.43 किलोग्राम का 24 कैरेट गोल्ड और 10.98 किलोग्राम सोना चढ़ी चांदी शामिल थी। इसके अलावा 1 किलोग्राम सोने के आभूषण भी ईडी ने बरामद किए थे।
हालांकि, ईडी ने अभी तक यह साफ नहीं किया है कि इतना सोना कहां से मिला है। इसकी जानकारी देते हुए ईडी ने कहा-
सोना और चांदी सीज करने के बाद इस केस में अब तक 100 करोड़ रुपये से ज्यादा की चीजें जब्त की जा चुकी हैं।
ईडी ने वीरेंद्र पर कई ऑनलाइन बेटिंग वेबसाइट पर सट्टेबाजी करने का आरोप लगाया है। इन वेबसाइटों में King567, Raja567, Lion567, Play567 और Playwin567 जैसे नाम शामिल हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।