Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Lok Sabha Election: कांग्रेस ने सेवानिवृत्त पुलिसकर्मी लालबियाकजामा को यहां से बनाया उम्मीदवार, राज्य में 19 अप्रैल को होगा मतदान

    By Agency Edited By: Babli Kumari
    Updated: Thu, 21 Mar 2024 06:01 PM (IST)

    Mizoram News प्रदेश कांग्रेस प्रमुख लाल थंजारा ने यहां कांग्रेस भवन में पार्टी नेताओं और पत्रकारों की मौजूदगी में लालबियाकजमा के नाम की घोषणा की। लाल थंजारा ने कहा कि 28 मार्च से शुरू होने वाले अभियान के दौरान मिजो संस्कृति और धर्म की सुरक्षा और संरक्षण पार्टी का प्राथमिक फोकस होगा। लालबियाकज़ामा (64) ने निर्वाचित होने पर मिजोरम के लोगों के कल्याण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जताई।

    Hero Image
    कांग्रेस ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए पूर्वोत्तर राज्य में उतारा उम्मीदवार (प्रतिकात्मक फोटो)

    पीटीआई, आइजोल। कांग्रेस ने गुरुवार को मिजोरम पुलिस सेवा के सेवानिवृत्त अधिकारी और राज्य के पूर्व गृह सचिव लालबियाकजामा को पूर्वोत्तर राज्य में आगामी लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी के उम्मीदवार के रूप में मैदान में उतारा। राज्य की एकमात्र लोकसभा सीट के लिए 19 अप्रैल को मतदान होना है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रदेश कांग्रेस प्रमुख लाल थंजारा ने यहां कांग्रेस भवन में पार्टी नेताओं और पत्रकारों की मौजूदगी में लालबियाकजमा के नाम की घोषणा की। लाल थंजारा ने कहा कि 28 मार्च से शुरू होने वाले अभियान के दौरान मिजो संस्कृति और धर्म की सुरक्षा और संरक्षण पार्टी का प्राथमिक फोकस होगा। लालबियाकज़ामा (64) ने निर्वाचित होने पर मिजोरम के लोगों के कल्याण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जताई।

    लालबियाकजामा का मिजोरम पुलिस में ऐसा रहा करियर 

    लालबियाकज़ामा का करियर मिजोरम पुलिस सेवा में उल्लेखनीय सेवा देने के रूप में है, जिसमें संयुक्त राष्ट्र की तैनाती के हिस्से के रूप में बोस्निया और कोसोवो के मिशन भी शामिल हैं। बाद में वह राज्य के गृह विभाग में स्थानांतरित हो गए और अंततः गृह सचिव का पद संभालने वाले पहले एमपीएस अधिकारी बन गए। 2020 में अपनी सेवानिवृत्ति के बाद, लालबियाकज़ामा 2023 में मिजोरम विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस में शामिल हो गए।

    यह भी पढ़ें- सुप्रीम कोर्ट की तमिलनाडु के राज्यपाल को फटकार, पोनमुडी को दोबारा मंत्री बनाने से इनकार करने पर जताई नाराजगी