विकल्प वाले विवाद के बीच शशि थरूर ने दी सफाई, बोले- साहित्य में समय बिताने की बात कही थी, लेकिन...
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने राजनीतिक विकल्पों पर विचार से उपजे विवाद पर सफाई देते हुए सोशल मीडिया पर कई पोस्ट किए। उन्होंने इसकी कड़ी आलोचना करते हुए कहा कि देश को कम पत्रकारिता की नहीं बेहतर पत्रकारिता की जरूरत है। उन्होंने कहा कि मैंने कहा था कि मेरे पास साहित्यिक गतिविधियों में अपना समय बिताने के कई विकल्प हैं जिसका गलत अर्थ निकाला गया।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कांग्रेस नेता शशि थरूर हाल ही में अपने एक बयान को लेकर काफी चर्चा में रहे हैं। दरअसल बीते कुछ दिनों से मीडिया में इस बात थी चर्चा कि शशि थरूर राजनीतिक विकल्प की तलाश कर रहे है।
इस कयास को लेकर अब शशि थरूर ने अपना रुख स्पष्ट कर दिया है। उन्होंने सोशल मीडिया साइट एक्स पर एक के बाद एक कई पोस्ट कर अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि मैंने विकल्प शब्द का इस्तेमाल समय बिताने के संदर्भ में किया था, न कि राजनीतिक विकल्पों के लिए।
कैसे हुई थी विवाद की शुरुआत?
दरअसल थरूर ने एक अंग्रेजी दैनिक से बातचीत में कहा था कि 'अगर पार्टी को जरूरत नहीं है, तो मेरे पास करने के लिए कई चीजें हैं। आपको नहीं सोचना चाहिए कि मेरे पास दूसरे विकल्प नहीं हैं।'
थरूर के इस बयान का मतलब निकाला गया कि वह कांग्रेस को छोड़कर किसी दूसरी पार्टी में जाने के विकल्प की बात कर रहे हैं। लेकिन थरूर ने अब स्पष्ट कर दिया है कि वह साहित्यिक गतिविधियों में अपना समय बिताने की बात कर रहे थे।
साहित्यिक गतिविधियों को बताया विकल्प
थरूर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कहा, 'मैंने कहा था कि मेरे पास साहित्यिक गतिविधियों में अपना समय बिताने के कई विकल्प हैं, जिसका गलत अर्थ निकाला गया। हमेशा की तरह मीडिया ने इस पर हेडलाइन बनाई और राजनीतिक वर्ग ने टिप्पणी की।'
किसी ने भी उन दिनों के दुर्व्यवहार, अपमान, निंदा के बारे में नहीं सोचा जो मुझे मिला, वह भी उस सभी चीजों के कारण जो मैंने नहीं कहा था। हमारा लोकतंत्र स्वतंत्र प्रेस के बिना नहीं चल सकता। एक आश्वस्त लोकतंत्रवादी के रूप में, मैं कभी भी मीडिया पर अधिक रेगुलेशन या नियंत्रण की मांग नहीं करूंगा। लेकिन क्या हमारे देश में पत्रकारिता के बेहतर मानकों की आशा करना पूरी तरह से व्यर्थ है? कम पत्रकारिता नहीं - बस बेहतर पत्रकारिता?
- शशि थरूर
उन्होंने कहा कि इन सबके बाद मुझे इस गड़बड़ी से जूझना पड़ा। थरूर ने सवाल उठाते हुए कहा कि एक पब्लिक फिगर के पास इस तरह की गैर जिम्मेदाराना पत्रकारिता से बचने के लिए क्या प्रोटेक्शन है?
4 बार के सांसद हैं थरूर
- थरूर ने लिखा कि 'इसने कई मुद्दों को सामने ला दिया है। मुझे अचानक पता चला कि बहुत सारे लोग वास्तव में मेरे बारे में क्या सोचते थे और मैंने उन विकल्पों के बारे में दूसरों की अटकलों से सीखा, जिन पर मैंने कभी विचार नहीं किया था।'
- बता दें कि शशि थरूर पूर्व केंद्रीय मंत्री हैं और तिरुवनंतपुरम से 4 बार के सांसद हैं। हालांकि उनके विकल्प वाले बयान के सामने आने के बाद कांग्रेस ने इस पर रिएक्ट करने से इंकार कर दिया था। शुक्रवार को दिल्ली में पार्टी की एक हाई-लेवल मीटिंग भी होनी है।
यह भी पढ़ें: शशि थरूर की एक पोस्ट से कांग्रेस बेचैन, क्या केरल में बड़े बदलाव की तैयारी? सियासी हलचल तेज
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।