टैरिफ वार की हलचल के बीच अमेरिका जाएंगे राहुल गांधी, प्रवासी भारतीय समुदाय से करेंगे मुलाकात
लोकसभा में नेता विपक्ष के तौर पर राहुल गांधी की पहली अमेरिका यात्रा सितंबर 2024 में हुई जहां उन्होंने अमेरिकी प्रशासन संसद व्यापार जगत के शीर्ष नेताओं से लेकर रणनीतिक टिंक-टैंक कई अहम मुलाकातें हुईं थी। इस यात्रा के दौरान राहुल गांधी के एक बयान को तूल देते हुए विदेशी धरती पर देश का अपमान करने का आरोप लगाने के साथ संसद में भी सियासी संग्राम मचा था।
जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा शुरू किए गए टैरिफ वार को लेकर दुनिया भर में मची हलचल के बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता विपक्ष राहुल गांधी अगले हफ्ते अमेरिका यात्रा पर जाएंगे।
भारत पर पारस्परिक शुल्क लगाने के ट्रंप प्रशासन के फैसले के खिलाफ मुखर होकर सरकार से जवाबी कदम उठाने की मांग कर चुके राहुल गांधी इस अमेरिकी यात्रा में ब्राउन यूनिवर्सिटी में भाषण देंगे और वहां के प्रोफेसरों-शिक्षाविदों तथा छात्रों से संवाद भी करेंगे।
नेता विपक्ष बनने के बाद दूसरी यात्रा
प्रवासी भारतीय समुदाय के साथ मुलाकात-संवाद कार्यक्रम के अलावा कांग्रेस नेता अमेरिकी व्यापार जगत के कुछ नेताओं से भी चर्चा करेंगे। लोकसभा में नेता विपक्ष बनने के बाद राहुल गांधी की यह अमेरिका की दूसरी यात्रा होगी। राहुल गांधी के विदेश दौरों पर वाद-विवाद पैदा करने की भाजपा की पुरानी रणनीति के मद्देनजर कांग्रेस ने इस बार उनकी अमेरिका यात्रा की हफ्ते भर पहले ही खुद ही घोषणा कर दी।
कांग्रेस मीडिया विभाग के प्रमुख पवन खेड़ा ने एक्स पोस्ट पर इसे साझा करते हुए कहा कि राहुल गांधी 21 और 22 अप्रैल को अमेरिका के रोड आइलैंड में ब्राउन यूनिवर्सिटी जाएंगे जहां उनका भाषण होगा। इसके बाद अकादमिक संकाय सदस्यों तथा छात्रों से वे बातचीत करेंगे। वैसे रोड आइलैंड जाने से पहले नेता विपक्ष अमेरिका में भारतीय समुदाय के सदस्यों के साथ-साथ इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के पदाधिकारियों तथा सदस्यों से मुलाकात करेंगे।
अमेरिका यात्रा पर हुआ था बवाल
- कांग्रेस को अक्सर अपने बयानों के कारण विवादों की सुर्खियों में लाने वाले सैम पित्रोदा अमेरिका में राहुल की यात्रा के मुख्य सूत्रधार रहेंगे। सितंबर 2024 की यात्रा में राहुल का कुछ प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय के छात्रों-प्रोफेसरों के साथ भी चर्चा-खुला संवाद हुआ था। इसमें टेक्सास विश्वविद्यालय और जॉर्जटाउन विश्वविद्यालय के छात्रों और शिक्षाविदों से बातचीत भी शामिल थी।
- वैसे 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले मई 2023 में भी राहुल गांधी ने अपनी अमेरिका यात्रा के दौरान वहां के थिंक-टैंक, व्यापार जगत, छात्रों के साथ ही प्रवासी भारतीयों के साथ चर्चा-संवाद की श्रृंखलाएं की थी।
यह भी पढ़ें: 'राहुल गांधी की आवाज को दबाना चाहती है भाजपा', ED की कार्रवाई पर भड़की कुमारी सैलजा
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।