Haryana Politics: 'राहुल गांधी की आवाज को दबाना चाहती है भाजपा', ED की कार्रवाई पर भड़की कुमारी सैलजा
कांग्रेस सांसद कुमारी सैलजा ने कहा कि भाजपा सरकार राहुल गांधी की आवाज को दबाने के लिए ईडी का इस्तेमाल कर रही है क्योंकि वे गरीबों और बेरोजगारों के साथ खड़े हैं। उन्होंने भारत जोड़ो यात्रा का हवाला देते हुए कहा कि भाजपा राहुल गांधी के सवालों का जवाब देने में असमर्थ है। सैलजा ने हरियाणा में बेरोजगारी और पेपर लीक के मुद्दों पर भी सरकार की आलोचना की है।
जागरण संवाददाता, सिरसा। सांसद कुमारी सैलजा ने कहा कि केंद्र सरकार के खिलाफ जब कोई आवाज उठाता है तो उसकी आवाज को दबा दिया जाता है।
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और सोनिया गांधी जब भी कोई सच्चाई देश के सामने लाना चाहते हैं तो सरकार ईडी को हथियार बनाकर उनकी आवाज को दबाना चाहती है पर भाजपा भूल जाती है कि कांग्रेस न कभी किसी के आगे झुकी है और न ही झुकेगी।
राहुल गांधी का गरीबों के घर जाना, बेरोजगारों के साथ खड़े होना, जनहित में आवाज उठाना भाजपा को अच्छा नहीं लगता। कांग्रेस का हर कार्यकर्ता इस तानाशाह सरकार के खिलाफ अपनी जंग जारी रखेगा।
राहुल के सवालों का जवाब नहीं दे पाता सत्ता पक्ष
बयान में कुमारी सैलजा ने कहा कि राहुल गांधी ने देश में पैदल भारत जोड़ो यात्रा की। उसके साथ जनता जुड़ती गई जिसे देखकर भाजपा घबरा गई, इसलिए ईडी का सहारा लेकर भाजपा सरकार राहुल गांधी की आवाज को दबाना चाहती है।
उन्होंने कहा कि जब भी नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी सदन में बोलते है तो सत्ता पक्ष बुरी तरह से घबरा जाता है। राहुल के सवालों का कोई जवाब उनके पास नहीं होता, जब भी राहुल गांधी सदन में बोलते है तो ये लोग सदन में आते ही नहीं हैं।
रोजगार के लिए भटक रहे हैं युवा
देश का युवा रोजगार के लिए भटक रहा है। बेरोजगारी युवाओं को दिशाहीन कर रही है, हरियाणा में एचकेआरएन के कर्मचारियों को नियमित करने के बजाए उन्हें नौकरी से हटा रही है, कुछ तो ऐसे है जो ओवर एज हो चुके हैं और उन्हें कही भी नौकरी नहीं मिल सकती।
टीचर हटा दिए गए है, ये भाजपा सरकार किसी के दर्द को नहीं जानती। पेपर लीक से प्रदेश के युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ किया जा रहा है। सरकार की कार्रवाई के विरोध में देशभर में प्रदर्शन हुए, हर कार्यकर्ता सोनिया गांधी और राहुल गांधी के साथ खड़ा हुआ है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।