Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'उम्मीद है CJI चंद्रचूड़ के सेवानिवृत्ति से पहले आ जाएगा निर्णय', कौन सा है ये केस? जिसके फैसले पर टिकीं कांग्रेस की निगाहें

    कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने उम्मीद जताई है कि धन विधेयक से जुड़े मामले में सुप्रीम कोर्ट का फैसला मुख्य मुख्य न्यायाधीश के सेवानिवृत होने से पहले आ सकता है। बता दें कि नवंबर 2024 में सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ सेवानिवृत्त होंगे। कांग्रेस ने केंद्र की मोदी सरकार पर अनुच्छेद 110 के दुरुपयोग का आरोप लगाया है।

    By Jagran News Edited By: Ajay Kumar Updated: Mon, 15 Jul 2024 10:16 PM (IST)
    Hero Image
    सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़। (फाइल फोटो)

    ऑनलाइन डेस्क, नई दिल्ली। पीटीआई, नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने आधार सहित विभिन्न विधेयकों को मोदी सरकार द्वारा वित्त विधेयक के रूप में पारित कराने की वैधता को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सुनवाई के लिए संविधान पीठ के गठन पर विचार करने को लेकर सोमवार को सहमति व्यक्त की। कांग्रेस को यह भी उम्मीद है कि मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ के सेवानिवृत्त होने से पहले इस मामले में निर्णय आ सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें: उपचुनाव में बीजेपी को क्यों मिली सिर्फ एक सीट? जेपी नड्डा की मौजूदगी में होगा मंथन

    याचिकाकर्ताओं का कहना है कि ऐसा राज्यसभा को दरकिनार करने के लिए किया गया था, क्योंकि वहां प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार अल्पमत में थी। वित्त विधेयक ऐसा विधेयक है, जिसे केवल लोकसभा में पेश किया जा सकता है और राज्यसभा इसमें संशोधन या इसे अस्वीकार नहीं कर सकती है। उच्च सदन केवल सिफारिशें कर सकता है, जिन्हें निचला सदन स्वीकार भी कर सकता है और नहीं भी।

    कपिल सिब्बल ने किया ये आग्रह

    वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल ने प्रधान न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़, जस्टिस जेबी पार्डीवाला और जस्टिस मनोज मिश्रा की पीठ से सोमवार को आग्रह किया कि दलीलें पूरी हो चुकी हैं और याचिकाओं को सुनवाई के लिए सूचीबद्ध करने की जरूरत है। सिब्बल ने कहा कि ये याचिकाएं संविधान पीठ की सुनवाई वाले मामलों की सूची में शामिल हैं। इसलिए संविधान पीठ का गठन प्राथमिकता के आधार पर किया जाना चाहिए।

    इस पर प्रधान न्यायाधीश ने कहा, जब मैं संविधान पीठ का गठन करूंगा, तब निर्णय लूंगा। इस बीच, कांग्रेस ने संविधान पीठ गठित करने की मांग पर विचार करने करने के लिए सुप्रीम कोर्ट द्वारा सहमति जताने का स्वागत किया।

    जयराम रमेश बोले- कई मामलों को दी थी चुनौती

    कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट में लिखा, "पिछले 10 सालों में कई विधेयकों को संविधान के अनुच्छेद 110 के तहत 'धन विधेयक' घोषित करके संसद में पारित कर दिया गया है। इसका एक अच्छा उदाहरण 2016 का आधार अधिनियम है। मैंने इसे धन विधेयक घोषित किए जाने को सर्वोच्च न्यायालय में चुनौती दी थी। उस वक्त के मुख्य न्यायाधीश ने अपने असहमतिपूर्ण फैसले में इस घोषणा को संविधान के साथ धोखाधड़ी बताया था। मैंने ऐसे और मामलों को भी चुनौती दी थी।

    निर्णय आने की उम्मीद

    2014 से अनुच्छेद 110 के घोर दुरुपयोग पर दलीलों की सुनवाई के लिए एक अलग संवैधानिक पीठ गठित करने का आज मुख्य न्यायाधीश का फैसला एक स्वागत योग्य कदम है। उम्मीद है कि नवंबर 2024 में उनके सेवानिवृत्त होने से पहले निर्णय आ सकता है।

    यह भी पढ़ें: 'जब तक ठाकरे CM नहीं बन जाते, मन को शांति नहीं मिलेगी' शंकराचार्य ने उद्धव को लेकर कर दी ये बड़ी घोषणा