I.N.D.I.A पर कांग्रेस नेता ही उठा रहे सवाल; नीतीश के बहाने ममता, अखिलेश, लालू की पार्टी को ही घेरा; बोले- अद्भुत व्याख्या
कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने गुरुवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बयान को शेयर करते हुए कहा कि सपा बसपा तृणमूल कांग्रेस राजद के साथ ...और पढ़ें
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने गुरुवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बयान का हवाला देते हुए विपक्षी आईएनडीआईए गठबंधन पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि सपा, बसपा, तृणमूल कांग्रेस, राजद के साथ शिवसेना को भी लपेट दिया... आईएनडीआईए की क्या अद्भुत व्याख्या की है। दरअसल, आचार्य प्रमोद कृष्णम ने नीतीश कुमार के उस बयान पर यह टिप्पणी की जिसमें वंशवाद की राजनीति का उल्लेख किया गया।
नीतीश कुमार ने क्या कुछ कहा?
एक सभा को संबोधित करते हुए नीतीश कुमार ने कर्पूरी ठाकुर को याद किया। उन्होंने कहा कि जननायक कर्पूरी ठाकुर ने कभी अपने परिवार को आगे नहीं बढ़ाया और उन्हीं से सीखकर हमने भी अपने परिवार को आजतक आगे नहीं बढ़ाया है। हम और लोगों को बढ़ावा देते हैं। इसीलिए इन तमाम चीजों को याद रखिये। कौन क्या बोलता है, हमको उससे कोई लेना देना नहीं है।
SP, BSP, TMC,DMK,RJD के साथ “शिवसेना” को भी लपेट दिया…… INDIA गठबंधन की क्या अद्भुत “व्याख्या” की है. https://t.co/5IiXwMQYN9
— Acharya Pramod (@AcharyaPramodk) January 25, 2024

'DMK के खत्म होने का समय आ गया'
इससे पहले आचार्य प्रमोद कृष्णम ने आईएनडीआईए में शामिल डीएमके पर भी निशाना साधा। उन्होंने राममय माहौल का एक वीडियो 'एक्स' पर शेयर करते हुए कहा,
तमिलनाडु में अब डेंगू (D) मलेरिया (M) कोढ़ (K) के खत्म होने का समय आ गया, जय-जय श्री राम।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।