Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऑपरेशन सिंदूर के बाद सीजफायर क्‍यों हुआ? कांग्रेस शहर-शहर सभाएं कर पूछेगी सवाल

    Updated: Thu, 15 May 2025 08:19 PM (IST)

    कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर सेना के पराक्रम को सलाम करने के लिए 20 से 30 मई तक देशभर में जय हिंद सभाएं करने का फैसला लिया है। इन सभाओं में पार्टी ऑपरेशन सिंदूर के दौरान अचानक सीजफायर किए जाने अमेरिका की भूमिका और कश्मीर को अंतरराष्ट्रीय मुद्दा बनाए जाने जैसे सवालों पर सरकार से जवाब मांगेगी।

    Hero Image
    ऑपरेशन सिंदूर के बाद सीजफायर पर कांग्रेस के कई सवाल, देशभर में जय हिंद सभाएं। फाइल फोटो

    जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। कांग्रेस ऑपरेशन सिंदूर में सेना के पराक्रम को सलाम करते हुए देशभर में 20 से 30 मई के बीच 15 को 'जय हिंद सभाओं' के दौरान अचानक सीजफायर कर पाकिस्तान के खिलाफ सैन्य कार्रवाई रोके जाने का सवाल उठाएगी। इसके साथ ही इन सभाओं में अमेरिकी की मध्यस्थता, कश्मीर को अंतरराष्ट्रीय मुद्दा बनाने  और भारत को पाकिस्तान संग एक ही तराजू में तौले जाने को लेकर भी पार्टी सरकार से जवाब मांगेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी समेत पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं के जय हिंद सभाओं में शामिल होने की संभावना है। कांग्रेस कार्यसमिति की बुधवार को हुई अनौपचारिक बैठक में सीजफायर की घोषणा के साथ ऑपरेशन सिंदूर रोके जाने से जुड़े पहलुओं पर चर्चा के बाद पार्टी ने यह फैसला लिया।

    जयराम नरेश ने दी एक्‍स पर जानकारी

    कांग्रेस पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल तथा संचार महासचिव जयराम रमेश ने गुरुवार को एक्स पोस्ट में बैठक में लिए गए निर्णय को साझा करते हुए कहा कि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस हमारे सशस्त्र बलों की अद्वितीय वीरता और गौरवपूर्ण सफलता को सलाम करते हुए देशभर में 'जय हिंद सभाएं' आयोजित करेगी।

    इसके साथ ही पार्टी को पहलगाम आतंकी हमले में हुई सुरक्षा चूक, राष्ट्रीय सुरक्षा से निपटने के सरकार के तरीके और देश सुरक्षा मामलों में अमेरिका की चिंताजनक भूमिका पर सरकार की चुप्पी जैसे गंभीर प्रश्न भी उठाने होंगे।

    यह भी पढ़ें- क्या IAEA लगाएगा पाकिस्तान की परमाणु शक्ति पर 'पावर ब्रेक'? श्रीनगर से रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने की बड़ी मांग

    किन शहरों में होंगी जय हिंद सभाएं?

    कांग्रेस नेता जयराम ने बताया कि 20 मई से 30 मई के बीच दिल्ली, बाड़मेर, शिमला, हल्द्वानी, पटना, जबलपुर, पुणे, गोवा, बेंगलुरु, कोच्चि, गुवाहाटी, कोलकाता, हैदराबाद, भुवनेश्वर और पठानकोट में जय हिंद सभाएं आयोजित होंगी, जिनमें पूर्व सैनिक, कांग्रेस के नेता और आम जनता की भागीदारी होगी।

    कांग्रेस की जय हिंद सभाएं करने की यह पहल ऑपरेशन सिंदूर के रोके जाने के तीन दिन बाद ही राजनीतिक सक्रियता तेज करते हुए भाजपा की ओर से शुरू की गई तिरंगा यात्रा का जवाब मानी जा रही है।

    यह भी पढ़ें- उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ जाएंगे जयपुर, भैरों सिंह शेखावत मेमोरियल लाइब्रेरी का करेंगे उद्घाटन