Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ जाएंगे जयपुर, भैरों सिंह शेखावत मेमोरियल लाइब्रेरी का करेंगे उद्घाटन

    By Agency Edited By: Rajesh Kumar
    Updated: Thu, 15 May 2025 07:13 AM (IST)

    उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ जयपुर के एक दिवसीय दौरे पर रहेंगे। वे पूर्व उपराष्ट्रपति भैरों सिंह शेखावत की पुण्यतिथि पर उनकी स्मृति में बने पुस्तकालय का उद्घाटन करेंगे। उपराष्ट्रपति सचिवालय के अनुसार वे विद्याधर नगर स्टेडियम में आयोजित एक कार्यक्रम में भी भाग लेंगे। इस कार्यक्रम में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला और मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा सहित कई गणमान्य व्यक्ति शामिल होंगे।

    Hero Image
    उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ जयपुर के एक दिवसीय दौरे पर रहेंगे। फाइल फोटो

    एएनआई, नई दिल्ली। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ जयपुर के एक दिवसीय दौरे पर रहेंगे। इस दौरान धनखड़ पूर्व उपराष्ट्रपति की पुण्यतिथि के अवसर पर जयपुर में भैरों सिंह शेखावत स्मारक पुस्तकालय का उद्घाटन करेंगे। उपराष्ट्रपति के साथ उनकी पत्नी सुदेश धनखड़ भी होंगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राष्ट्रपति जाएंगे जयपुर

    उपराष्ट्रपति सचिवालय के अनुसार, धनखड़ भैरों सिंह शेखावत की 15वीं पुण्यतिथि के अवसर पर विद्याधर नगर स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने के लिए विशेष विमान से दिल्ली से जयपुर के लिए रवाना होंगे। इस कार्यक्रम में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, केंद्रीय पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा, राज्यसभा सांसद मदन राठौड़ और अन्य विशिष्ट अतिथि भी शामिल होंगे।

    उल्लेखनीय है कि भैरों सिंह शेखावत 19 अगस्त 2002 से 21 जुलाई 2007 तक भारत के 11वें उपराष्ट्रपति और राज्य सभा के पदेन सभापति रहे। शेखावत ने सार्वजनिक जीवन में अपना करियर 1952 में राजस्थान विधानसभा के सदस्य के रूप में शुरू किया और बाद में तीन कार्यकालों के लिए राजस्थान राज्य के मुख्यमंत्री के रूप में कार्य किया।

    इससे पहले वीपी धनखड़ ने जल शक्ति मंत्री सीआर पाटिल से मुलाकात की और राजस्थान के झुंझुनू, सीकर और चूरू जिलों में जलापूर्ति के मुद्दे पर चर्चा की।

    सूत्रों के अनुसार, यमुना जल समझौते के क्रियान्वयन के लिए राजस्थान और हरियाणा सरकार द्वारा गठित टास्क फोर्स की पहली संयुक्त बैठक इसी साल 7 अप्रैल को और दूसरी संयुक्त बैठक 25 अप्रैल को हुई थी। विस्तृत परियोजना रिपोर्ट तैयार करने के लिए जल्द ही एक सलाहकार नियुक्त किया जाएगा।

    यह भी पढ़ें: Operation Sindoor: ऑपरेशन सिंदूर में मारे गए तुर्किए के दो मिलिट्री ऑपरेटिव्स, कर रहे थे पाकिस्तान की मदद