Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Parliament Session: 'भाजपा प्रायोजित हिंदू, लेकिन...', राहुल गांधी के बयान पर वेणुगोपाल ने ये क्या बोल दिया?

    By Agency Edited By: Abhinav Atrey
    Updated: Mon, 01 Jul 2024 05:18 PM (IST)

    कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के संसद में दिए गए भाषण पर वेणुगोपाल ने कहा कि आज पूरे भाषण में राहुल ने भगवान शिव को प्रमुखता से सामने रखा। उन्होंने बताया कि असली हिंदू कौन है लेकिन भाजपा का प्रायोजित हिंदू अलग है। भाजपा चुनावों में ध्रुवीकरण के लिए ही हिंदुओं का इस्तेमाल करेंगे। वे चुनाव जीतने के लिए ही हिंदुओं का इस्तेमाल करते हैं।

    Hero Image
    भाजपा का प्रायोजित हिंदू अलग है-केसी वेणुगोपाल (फाइल फोटो)

    एएनआई, नई दिल्ली। संसद में आज नीट, हिंदुत्व, संविधान सहित कई मुद्दों को लेकर विपक्ष ने सरकार को घेरा। लोकसभा में बहस के दौरान विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने केंद्र की एनडीए सरकार पर तीखा हमला बोला। संसक की कार्रवाई से बाहर निकले कांग्रेस महासचिव और सांसद केसी वेणुगोपाल ने संसद टीवी पर विपक्ष को नहीं दिखाने का गंभीर आरोप लगाया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सांसद वेणुगोपाल ने कहा, "सिर्फ माइक ही नहीं, संसद टीवी पर भी विपक्ष नहीं दिख रहा है। यह पूरी तरह से सरकार के पक्ष में है, ऐसा कैसे हो सकता है?"

    भाजपा का प्रायोजित हिंदू अलग है-वेणुगोपाल

    कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के संसद में दिए गए भाषण पर वेणुगोपाल ने कहा, "आज पूरे भाषण में राहुल ने भगवान शिव को प्रमुखता से सामने रखा। उन्होंने बताया कि असली हिंदू कौन है, लेकिन भाजपा का प्रायोजित हिंदू अलग है। भाजपा चुनावों में ध्रुवीकरण के लिए ही हिंदुओं का इस्तेमाल करेंगे। वे चुनाव जीतने के लिए ही हिंदुओं का इस्तेमाल करते हैं। राहुल का भाषण बहुत स्पष्ट था। लोग भी टीवी की तरफ देख रहे हैं। उन्हें पता है कि राहुल गांधी कैसे बोल रहे हैं।"

    ये भी पढ़ें: 'मेरी आवाज दबाने की बड़ी कीमत चुकानी पड़ी...', आपके 63 सांसदों को जनता ने घर बिठा दिया, लोकसभा में महुआ ने BJP पर कसा तंज