Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'मुझे नहीं पता प्रधानमंत्री मोदी ऐसा क्यों...?' पीएम मोदी के 'नींद हराम' करने वाले बयान पर क्या बोली कांग्रेस?

    By Agency Edited By: Sakshi Pandey
    Updated: Fri, 02 May 2025 03:38 PM (IST)

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केरल के विझिनजम में विपक्ष पर तंज कसा तो इसे लेकर अब विपक्ष भी आगबबूला हो गया है। कांग्रेस के महासचिव के.सी.वेणुपाल ने पीएम मोदी के बयान पर प्रतिक्रिया दी है। पीएम मोदी के नींद हराम करने वाले बयान पर पलटवार करते हुए उन्होंने कहा हम तो चैन की नींद सो लेंगे लेकिन अब पीएम मोदी के लिए सोना मुश्किल हो जाएगा।

    Hero Image
    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस महासचिव के.सी.वेणुगोपाल। फाइल फोटो

    नई दिल्ली, एजेंसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज केरल के दौरे पर थे। विझिनजम अंतर्राष्ट्रीय बंदरगाह का उद्घाटन करते हुए पीएम मोदी ने कुछ ऐसा कहा, जिससे सियासी गलियारों में खलबली मच गई। वहीं, अब पीएम मोदी के बयान पर कांग्रेस पार्टी ने भी अपना पहला रिएक्शन दे दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या बोले केसी वेणुगोपाल?

    कांग्रेस के महासचिव के.सी.वेणुगोपाल ने पीएम मोदी के बयान पर चुप्पी तोड़ी है। के.सी.वेणुगोपाल का कहना है कि प्रधानमंत्री ने ऐसा क्यों कहा उन्हें नहीं पता, लेकिन पीएम मोदी ही वो व्यक्ति होंगे, जिनकी रातों की नींद उड़ जाएगी।

    यह भी पढ़ें- किसी देश का दबाव नहीं सहेगा भारत, जयशंकर और राजनाथ सिंह की अपने अमेरिकी समकक्षों से दो टूक

    के.सी.वेणुगोपाल ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा -

    मुझे नहीं पता कि प्रधानमंत्री ऐसा क्यों कह रहे हैं... प्रधानमंत्री ही वह व्यक्ति होंगे जिनकी रातों की नींद उड़ जाएगी, न कि INDI गठबंधन, राहुल गांधी या कांग्रेस। हम जाति जनगणना के मुद्दे पर अधिकतम दबाव बनाने जा रहे हैं। उन्होंने इसे महिला आरक्षण विधेयक की तरह घोषित किया। हम तो चैन की नींद सो लेंगे, लेकिन प्रधानमंत्री के लिए सोना मुश्किल होने वाला है।

    एक्स पर किया पोस्ट

    के.सी.वेणुगोपाल यहीं नहीं रुके, उन्होंने एक्स प्लेटफॉर्म पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि "पहलगाम जैसे खौफनाक हमले के बाद भी प्रधानमंत्री विपक्ष की नींद हराम करने में लगे हैं। उनकी प्राथमिकताएं साफ हैं। वो अपने असली मास्टर अडाणी की सराहना करने में लगे हैं।

    पीएम मोदी का बयान

    बता दें कि केरल के विझिनजम में कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि केरल के मुख्यमंत्री पिनारई विजयन इंडिया गठबंधन के मजबूत पिलर हैं। कांग्रेस सांसद शशि थरूर भी यहीं बैठे हैं। यह देखने के बाद कई लोगों की नींद हराम हो जाएगी। पीएम मोदी के इस बयान पर सियासी संग्राम शुरू हो गया है।

    (पीटीआई और एएनआई के इनपुट के साथ)

    यह भी पढ़ें- 'आज का कार्यक्रम कई लोगों की नींद हराम करेगा...', PM मोदी ने शशि थरूर का नाम लेकर क्यों कहा ऐसा?