Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'आज का कार्यक्रम कई लोगों की नींद हराम करेगा...', PM मोदी ने शशि थरूर का नाम लेकर क्यों कहा ऐसा?

    By Agency Edited By: Sakshi Pandey
    Updated: Fri, 02 May 2025 12:16 PM (IST)

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केरल के विझिनजम में डीपवॉटर मल्टीपर्पस सीपोर्ट का उद्घाटन किया है। इस खास मौके पर केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन भी मौके पर मौजूद रहे। यह बंदरगाह कई मायनों में अहम होने वाला है। विझिनजम के मंच से पीएम मोदी ने इस नए महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट की खासियतें गिनाई हैं। उन्होंने कहा कि दुनिया के बड़े मालवाहक जहाज यहां आसानी से आ सकेंगे।

    Hero Image
    केरल के विझिनजम में पीएम मोदी। फोटो- सोशल मीडिया

    तिरुवनंतपुरम (केरल), एजेंसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केरल के दौरे पर हैं। इस दौरान उन्होंने केरल को एक खास सौगात दी है। पीएम मोदी ने केरल के विझिनजम में विझिनजम अंतर्राष्ट्रीय बदरगाह (Vizhinjam International Deepwater Multipurpose Seaport) का उद्घाटन किया है, जो गहरे पानी में बनाया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    केरल के विझिनजम से पीएम मोदी का वीडियो सामने आया है, जिसमें वो रिमोट से इस प्रोजेक्ट का उद्घाटन करते नजर आ रहे हैं। इस खास मौके पर केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन भी मौजूद रहे।

    पीएम मोदी ने क्या कहा?

    विझिनजम अंतर्राष्ट्रीय गहरे पानी के बहुउद्देशीय बंदरगाह के बारे में बताते हुए पीएम मोदी ने कहा-

    यहां दुनिया के बड़े मालवाहक जहाज आसानी से आ सकेंगे। अभी तक भारत का 75% ट्रांसशिपमेंट देश के बाहर के पोर्ट्स पर होता था इससे बहुत बड़ा नुकसान होता आया है। ये परिस्थिति अब बदलने जा रही है। अब देश का पैसा देश के काम आएगा। जो पैसा बाहर जाता था अब वो केरल और विझिनजम के लोगों के लिए नए अवसर लेकर आएगा।

    कई लोगों की नींद हराम होगी: पीएम मोदी

    विझिनजम में लोगों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि "हमारे मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन इंडिया गठबंधन के मजबूत पिलर हैं। यहां कांग्रेस सांसद शशि थरूर भी बैठे हैं। आज का यह कार्यक्रम कई लोगों की नींद हराम कर देगा।

    सागरमाला परियोजना का हिस्सा: पीएम मोदी

    पीएम मोदी ने कहा कि "भारत सरकार ने राज्य सरकार के सहयोग से सागरमाला परियोजना के तहत पोर्ट इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत किया है। पोर्ट कनेक्टिविटी को भी बढ़ाया है।"

    गौतम अडानी ने किया अभिनंदन

    विझिनजम में अडानी समूह के अध्यक्ष गौतम अडानी भी मौजूद रहे। उन्होंने पीएम मोदी का अभिनंदन किया। बता दें कि यह परियोजना सार्वजनिक-निजी भागीदारी (Public-Private Partnership) के तहत अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन लिमिटेड (APSEZ) के साथ मिलकर तैयार की जाएगी।

    (पीटीआई और एएनआई के इनपुट के साथ)

    यह भी पढ़ें- किसी देश का दबाव नहीं सहेगा भारत, जयशंकर और राजनाथ सिंह की अपने अमेरिकी समकक्षों से दो टूक