'आज का कार्यक्रम कई लोगों की नींद हराम करेगा...', PM मोदी ने शशि थरूर का नाम लेकर क्यों कहा ऐसा?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केरल के विझिनजम में डीपवॉटर मल्टीपर्पस सीपोर्ट का उद्घाटन किया है। इस खास मौके पर केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन भी मौके पर मौजूद रहे। यह बंदरगाह कई मायनों में अहम होने वाला है। विझिनजम के मंच से पीएम मोदी ने इस नए महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट की खासियतें गिनाई हैं। उन्होंने कहा कि दुनिया के बड़े मालवाहक जहाज यहां आसानी से आ सकेंगे।

तिरुवनंतपुरम (केरल), एजेंसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केरल के दौरे पर हैं। इस दौरान उन्होंने केरल को एक खास सौगात दी है। पीएम मोदी ने केरल के विझिनजम में विझिनजम अंतर्राष्ट्रीय बदरगाह (Vizhinjam International Deepwater Multipurpose Seaport) का उद्घाटन किया है, जो गहरे पानी में बनाया जाएगा।
केरल के विझिनजम से पीएम मोदी का वीडियो सामने आया है, जिसमें वो रिमोट से इस प्रोजेक्ट का उद्घाटन करते नजर आ रहे हैं। इस खास मौके पर केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन भी मौजूद रहे।
#WATCH | Thiruvananthapuram, Kerala: Prime Minister Narendra Modi dedicates to the nation 'Vizhinjam International Deepwater Multipurpose Seaport' worth Rs 8,900 crore
CM Pinarayi Vijayan is also present at the event. This ambitious project of the Kerala government has been… pic.twitter.com/t5bbfMuIUq
— ANI (@ANI) May 2, 2025
पीएम मोदी ने क्या कहा?
विझिनजम अंतर्राष्ट्रीय गहरे पानी के बहुउद्देशीय बंदरगाह के बारे में बताते हुए पीएम मोदी ने कहा-
यहां दुनिया के बड़े मालवाहक जहाज आसानी से आ सकेंगे। अभी तक भारत का 75% ट्रांसशिपमेंट देश के बाहर के पोर्ट्स पर होता था इससे बहुत बड़ा नुकसान होता आया है। ये परिस्थिति अब बदलने जा रही है। अब देश का पैसा देश के काम आएगा। जो पैसा बाहर जाता था अब वो केरल और विझिनजम के लोगों के लिए नए अवसर लेकर आएगा।
#WATCH | Thiruvananthapuram, Kerala: After inaugurating Vizhinjam port, PM Modi says, " ...On one hand, there is this big sea with so many opportunities and on the other hand, there is beauty of nature, in between there is this 'Vizhinjam International Deepwater Multipurpose… pic.twitter.com/iD2BkBZ3xj
— ANI (@ANI) May 2, 2025
कई लोगों की नींद हराम होगी: पीएम मोदी
विझिनजम में लोगों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि "हमारे मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन इंडिया गठबंधन के मजबूत पिलर हैं। यहां कांग्रेस सांसद शशि थरूर भी बैठे हैं। आज का यह कार्यक्रम कई लोगों की नींद हराम कर देगा।
#WATCH | Thiruvananthapuram, Kerala: At the inauguration event of Vizhinjam port, PM Modi says, " I want to tell CM, you are a strong pillar of INDI alliance, Shashi Tharoor is also sitting here. Today's event is going to disturb the sleep of many" pic.twitter.com/UQvFrslWBP
— ANI (@ANI) May 2, 2025
सागरमाला परियोजना का हिस्सा: पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि "भारत सरकार ने राज्य सरकार के सहयोग से सागरमाला परियोजना के तहत पोर्ट इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत किया है। पोर्ट कनेक्टिविटी को भी बढ़ाया है।"
#WATCH विझिनजम(केरल): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "भारत सरकार ने राज्य सरकार के सहयोग से सागरमाला परियोजना के तहत पोर्ट इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत किया है। पोर्ट कनेक्टिविटी को भी बढ़ाया है। पीएम गतिशक्ति के तहत वॉटरवेज रेलवे, हाईवे और एयरवेज की इंटरकनेक्टिविटी को तेज गति से… pic.twitter.com/OwtGa0QuWy
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 2, 2025
गौतम अडानी ने किया अभिनंदन
विझिनजम में अडानी समूह के अध्यक्ष गौतम अडानी भी मौजूद रहे। उन्होंने पीएम मोदी का अभिनंदन किया। बता दें कि यह परियोजना सार्वजनिक-निजी भागीदारी (Public-Private Partnership) के तहत अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन लिमिटेड (APSEZ) के साथ मिलकर तैयार की जाएगी।
तिरुवनंतपुरम, केरल: अडानी समूह के अध्यक्ष गौतम अडानी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अभिनंदन किया।
PM मोदी ने 8,900 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित 'विझिनजाम इंटरनेशनल डीप वाटर मल्टीपर्पज सी पोर्ट' राष्ट्र को समर्पित किया।
केरल सरकार की इस महत्वाकांक्षी परियोजना को अडानी… pic.twitter.com/3ID3t8uZcf
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 2, 2025
(पीटीआई और एएनआई के इनपुट के साथ)
यह भी पढ़ें- किसी देश का दबाव नहीं सहेगा भारत, जयशंकर और राजनाथ सिंह की अपने अमेरिकी समकक्षों से दो टूक
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।