Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'कुछ कन्फ्यूजन है', कर्नाटक कांग्रेस में डीके शिवकुमार से तनातनी के बीच सिद्दरमैया ने मानी यह बात 

    Updated: Tue, 25 Nov 2025 05:39 PM (IST)

    कर्नाटक कांग्रेस में मुख्यमंत्री पद को लेकर खींचतान जारी है। सिद्दरमैया ने कहा कि पार्टी आलाकमान को इस भ्रम को खत्म करना चाहिए। उन्होंने कहा कि वे आलाकमान के फैसले का पालन करेंगे। शिवकुमार के समर्थकों ने आलाकमान से मुलाकात की है। सिद्दरमैया ने विधायकों को राय रखने की स्वतंत्रता की बात कही और कैबिनेट फेरबदल आलाकमान के कहने पर होने की बात कही।

    Hero Image

    कर्नाटक कांग्रेस में मची रार।

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कर्नाटक में सत्ताधारी कांग्रेस के अंदर सत्ता की खींचतान थमने का नाम नहीं ले रही है। ताजा घटनाक्रम में मुख्यमंत्री सिद्दरमैया ने मंगलवार को कहा कि पार्टी हाईकमान को आखिरकार इस भ्रम को पूरी तरह खत्म करने का फैसला लेना चाहिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने एक बार फिर कहा कि राज्य में मुख्यमंत्री बदलने को लेकर वह पार्टी हाईकमान के फैसले को मानेंगे। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि विधायक पार्टी नेतृत्व और अपना राय साझा करने के लिए स्वतंत्र हैं।

    'हम तो पार्टी हाईकमान की बात मानेंगे'

    राज्य में मुख्यमंत्री बदलने की अटकलों के बीच, सत्ताधारी पार्टी के अंदर सत्ता की खींचतान तेज हो गई है। ऐसा तब हुआ जब कांग्रेस सरकार 20 नवंबर को अपने पांच साल के कार्यकाल के आधे रास्ते पर पहुंच गई। ऐसा कहा जा रहा है कि 2023 में सिद्दरमैया और डिप्टी सीएम डी के शिवकुमार के बीच एक कथित "पावर-शेयरिंग" समझौता हुआ था।

    शिवकुमार का समर्थन करने वाले विधायकों की एक टीम के दिल्ली जाने के बारे में एक सवाल के जवाब में, सिद्दरमैया ने कहा, "उन्हें (विधायकों को) जाने दें, विधायकों को आजादी है। देखते हैं वे क्या राय देते हैं। आखिर में, हाईकमान को ही फैसला लेना है। हाईकमान जो कहेगा, हम वही मानेंगे।"

    जब उनसे पूछा गया कि विधायकों के एक ग्रुप ने हाई कमान से इस मामले को खत्म करने की अपील की है तो उन्होंने कहा, "वे (विधायक) जो भी कहना चाहते हैं, उन्हें हाईकमान से कहने दें। आखिरकार, इस कन्फ्यूजन को पूरी तरह खत्म करने के लिए हाईकमान को ही फैसला लेना है।"

    शिवकुमार के समर्थकों ने पार्टी हाईकमान के नेताओं से की मुलाकात

    पार्टी सूत्रों ने सोमवार को बताया कि शिवकुमार का समर्थन करने वाले छह कांग्रेस विधायकों का एक ग्रुप 23 नवंबर को हाईकमान के नेताओं से मिलने के लिए नई दिल्ली गया था। उन्होंने यह भी कहा कि शिवकुमार को सीएम बनाने के लिए जल्द ही कुछ और विधायकों के भी दिल्ली आने की संभावना है।

    पिछले हफ्ते शिवकुमार का समर्थन करने वाले लगभग दस विधायक दिल्ली गए थे और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से मिले थे। कैबिनेट फेरबदल पर एक सवाल के जवाब में सीएम ने कहा, "यह तब होगा जब हाईकमान कहेगा।" उन्होंने यह भी कहा कि फिलहाल कांग्रेस के टॉप लीडर राहुल गांधी से मिलने का उनका कोई प्लान नहीं है।

    यह भी पढ़ें: '...तो मैं सीएम बना रहूंगा', कर्नाटक कांग्रेस में खुलकर आई अंतर्कलह, क्या बोले सिद्दरमैया?