Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'PM मोदी के नेतृत्व में कांग्रेस युग का अंत देखने को प्रतिबद्ध', देवेगौड़ा बोले- सीटों के बंटवारे का सवाल ही नहीं

    By Agency Edited By: Anurag Gupta
    Updated: Fri, 05 Jan 2024 11:54 PM (IST)

    पूर्व प्रधानमंत्री और जद एस के राष्ट्रीय अध्यक्ष एचडी देवेगौड़ा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में उनकी पार्टी कर्नाटक में कांग्रेस य ...और पढ़ें

    Hero Image
    पूर्व प्रधानमंत्री और जद एस के राष्ट्रीय अध्यक्ष एचडी देवेगौड़ा (फोटो: एएनआई)

    आईएएनएस, बेंगलुरु। पूर्व प्रधानमंत्री और जद एस के राष्ट्रीय अध्यक्ष एचडी देवेगौड़ा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में उनकी पार्टी कर्नाटक में कांग्रेस युग का अंत देखने को प्रतिबद्ध है।

    क्या कुछ बोले एचडी देवेगौड़ा?

    देवेगौड़ा ने शुक्रवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में हिंदू कार्यकर्ताओं के खिलाफ कर्नाटक सरकार की कार्रवाई पर उठे सवालों का जवाब देते हुए कहा कि वह राजग को हराने का सपना लिए यह सब कर रहे हैं। वह राज्य की 20 संसदीय सीटें जीतना चाहते हैं। एक तरफ तो पीएम मोदी श्रीराम का नाम जप रहे हैं। वह उपवास कर रहे हैं और सरयू नदी में स्नान कर रहे हैं, जबकि कांग्रेस सीएम सिद्दरमैया को अपना राम मानते हुए 20 संसदीय सीटें जीतना चाहती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'सीटों के बंटवारे का सवाल ही नहीं'

    उन्होंने कहा कि राज्य में यह होना संभव नहीं है। इस बार पीएम मोदी के नेतृत्व में हम और भी ज्यादा सीटें जीतेंगे, जिसकी किसी ने उम्मीद भी नहीं की होगी। जनता बहुमत देगी। यहां सीटों के बंटवारे का सवाल ही नहीं उठता है।

    यह भी पढ़ें: रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के समर्थन में आए पूर्व पीएम एचडी देवेगौड़ा, कहा- 'इस्तीफा मांगना बुद्धिमानी नहीं'

    उन्होंने कहा कि हम कांग्रेस को हराना चाहते हैं और इस संबंध में किसी बहस की गुंजाइश ही नहीं है। सीटों का बंटवारा बाद में देखा जाएगा। कांग्रेस और आइएनडीआइए ने देवेगौड़ा को नीचा दिखाया है, जबकि हमने देश पर शासन करते हुए पंथनिरपेक्षता के आदर्शों से कभी समझौता नहीं किया।

    यह भी पढ़ें: 'BJP विरोधी मोर्चे पर नहीं, JDS को मजबूत करने पर है फोकस', पूर्व पीएम एचडी देवेगौड़ा का बयान