Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kerala: कोका-कोला कंपनी का केरल सरकार को 35 एकड़ जमीन लौटाने का प्रस्ताव, CM विजयन को पत्र लिखकर दी गई जानकारी

    By Jagran NewsEdited By: Versha Singh
    Updated: Fri, 21 Apr 2023 01:12 PM (IST)

    बहुराष्ट्रीय पेय फर्म कोका कोला कंपनी ने केरल सरकार को पलक्कड़ जिले के प्लाचीमाडा में अपनी 35 एकड़ जमीन वापस करने की पेशकश की है। अधिकारी जुआन ने मुख्यमंत्री विजयन को एक पत्र भेजकर संपत्ति और वहां की इमारत को राज्य को सौंपने के कंपनी के फैसले की जानकारी दी।

    Hero Image
    कोका-कोला कंपनी का केरल सरकार को 35 एकड़ जमीन लौटाने का प्रस्ताव

    तिरुवनंतपुरम, एजेंसी। बहुराष्ट्रीय पेय फर्म कोका कोला कंपनी ने केरल सरकार को पलक्कड़ जिले के प्लाचीमाडा में अपनी 35 एकड़ जमीन वापस करने की पेशकश की है।

    सीएमओ के एक बयान में कहा गया है कि हिंदुस्तान कोका कोला बेवरेजेज प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जुआन पाब्लो रोड्रिग्ज ट्रोवेटो ने मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन को एक पत्र भेजकर संपत्ति और वहां की इमारत को राज्य को सौंपने के कंपनी के फैसले की जानकारी दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सत्तारूढ़ वाम मोर्चे ने पहले ही किसानों के नेतृत्व में प्रस्तावित किसान उत्पादक संगठन (एफपीओ) के लिए भूमि जारी करने के लिए बातचीत शुरू कर दी है।

    बिजली मंत्री के कृष्णनकुट्टी के नेतृत्व में हुई बातचीत की शुरुआत में पेय निर्माता आखिरकार जमीन हस्तांतरित करने के लिए तैयार हो गया।

    कंपनी ने वहां के किसानों के लिए एक डेमो फार्म के निर्माण के लिए तकनीकी सहायता प्रदान करने की भी पेशकश की, सीएमओ ने गुरुवार देर शाम एक विज्ञप्ति में कहा।

    स्थानीय लोगों द्वारा पर्यावरण प्रदूषण की शिकायत और कंपनी द्वारा भूजल के दोहन की शिकायत के बाद कोका-कोला ने मार्च 2004 में प्लाचीमाडा में अपनी इकाई को बंद कर दिया था।