Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    APPSC पेपर लीक मामले में परीक्षार्थियों से बातचीत करेंगे सीएम पेमा खांडू, सीबीआई को सौंपा गया जांच का जिम्मा

    By AgencyEdited By: Sonu Gupta
    Updated: Fri, 17 Feb 2023 08:12 PM (IST)

    अरुणाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग के कथित प्रश्नपत्र लीक मामले में शुक्रवार को परीक्षार्थियों ने दिनभर प्रदर्शन किया। हजारों की संख्या में परीक्षार्थी और अ ...और पढ़ें

    Hero Image
    APPSC पेपर लीक मामले में परीक्षार्थियों से बातचीत करेंगे सीएम पेमा खांडू।

    इटानगर, पीटीआई। अरुणाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग के कथित प्रश्नपत्र लीक मामले में शुक्रवार को परीक्षार्थियों ने दिनभर प्रदर्शन किया। हजारों की संख्या में परीक्षार्थी और अभिभावक सड़क पर उतर आए। मामले की गंभीरता को देखते हुए मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने मांगों पर चर्चा के लिए शनिवार सुबह 11 बजे पैन अरुणाचल संयुक्त संचालन समिति-एपीपीएससी को आमंत्रित किया है। साथ ही अरुणाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग (एपीपीएससी) अध्यक्ष के शपथ ग्रहण समारोह को टाल दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हजारों की संख्या में परीक्षार्थी और अभिभावक सड़कों पर उतरे

    अरुणाचल प्रदेश में शुक्रवार सुबह पांच बजे बंद की शुरुआत हुई। हजारों की संख्या में परीक्षार्थी और अभिभावक सड़कों पर उतर आए। वे शुक्रवार शाम को होने वाले नए एपीपीएससी अध्यक्ष के शपथ ग्रहण को रद्द करने की मांग कर रहे थे। मौके पर वरिष्ठ अधिकारियों ने कमान संभाल रखा था। मामला बढ़ने पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया और आंसू गैस के गोले दागे। इस दौरान कई प्रदर्शनकारी और पुलिसकर्मी घायल हुए। एहतियातन इटानगर में व्यापारिक प्रतिष्ठान, बाजार, बैंक, शैक्षणिक संस्थान और कार्यालय बंद रहे।

    यह भी पढ़ें-  APPSC पेपर लीक मामले को लेकर ईटानगर में भारी विरोध-प्रदर्शन, धारा 144 लागू

    सीबीआई करेगी मामले की जांच

    मुख्यमंत्री ने ईटानगर में प्रदर्शन के दौरान प्रदर्शनकारियों और सुरक्षाकर्मियों के बीच हुई झड़प पर चिंता जताई है। उन्होंने कहा, "आज ईटानगर में कानून-व्यवस्था का मुद्दा देखा गया. अरुणाचल में शांति के लिए यह ठीक नहीं है। सरकार ने पेपर लीक के मामले को सख्ती से निपटाया है।" उन्होंने कहा कि स्वतंत्र, निष्पक्ष और पारदर्शी जांच के लिए सभी ने मांग की थी कि केस सीबीआई जैसी केंद्रीय एजेंसी को सौंपा जाए। इसलिए, सरकार ने मामले को सीबीआई को स्थानांतरित कर दिया है।

    यह भी पढ़ें- 

    China Super Cow: एक लाख लीटर दूध देगी ‘सुपर काऊ’, वैज्ञानिकों ने दूध की क्वालिटी और गाय की सेहत पर जताई चिंता

    Fact Check: 2018 में सिलचर एयरपोर्ट पर महुआ मोइत्रा और पुलिस के साथ धक्का-मुक्की का वीडियो भ्रामक दावे से वायरल