जागरण के 'तालाबों का पुनर्जीवन' अभियान पर मुख्यमंत्री की मुहर
मुख्यमंत्री ने दैनिक जागरण की तारीफ करते हुए कहा कि इस समाचार पत्र के जरिए उन्हें जिम्मेदारियों का हमेशा खयाल रहता है।
जागरण संवाददाता, लखनऊ। खत्म हो रहे तालाबों और झीलों को बचाने के लिए दैनिक जागरण ने एक महीने तक लगातार महाअभियान चलाकर उनको पुनर्जीवित करने का जो काम किया उस पर यूपी सरकार ने भी अपनी मुहर लगा दी है।
सोमवार को जागरण के फोरम में पधारे मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भी स्वीकार किया कि जागरण के तालाब बचाओ अभियान से उन्हें भी प्रेरणा मिली। खोदे गए तालाब बारिश में जलसंचयन का काम करेंगे।मुख्यमंत्री ने जागरण के तालाब बचाओ अभियान को शानदार बताते हुए कहा कि यही वजह रही कि सूबे में हजारों तालाबों का अस्तित्व बचाया जा सका।
पढ़ेंः उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था होगा हमारा चुनावी मुद्दाः अमित शाह
मुख्यमंत्री ने दैनिक जागरण को बधाई देते हुए कहा कि वास्तव में अभियान का ही असर रहा कि शासन ने भी तालाबों को बचाने के लिए सक्रियता दिखाई जिसके बेहतर परिणाम हमारे सामने है। गौरतलब है कि जागरण में नौ मई को प्रकाशित खबर 'गांवों में भी मिट रहे तालाब और पोखर' को संज्ञान में लेते हुए मुख्यमंत्री ने 11 मई को मुख्य सचिव को सूबे में वर्षा जल संचयन के लिए विलुप्त हो रहे तालाबों और पोखरों के लिए समयबद्ध योजना तैयार करने के निर्देश दिए थे। इसके बाद शासन ने सभी जिलाधिकारियों को तालाबों का जीर्णोद्वार करने के निर्देश जारी किए थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।