RG Kar Case: आरजी कर मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई आज, पीड़िता के परिवार को जगी उम्मीद
आरजी कर मेडिकल कॉलेज मामले में आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होनी है। सुनवाई चीफ जस्टिस संजीव खन्ना और जस्टिस संजय कुमार की पीठ करेगी। पीड़िता के परिवार लंबे समय ने न्याय की मांग कर रहा है। 17 मार्च को होने वाली सुनवाई सुप्रीम कोर्ट द्वारा मामले के स्वत संज्ञान के तहत होगी। बता दें कि एक प्रशिक्षु डाक्टर की दुष्कर्म के बाद हत्या कर दी गई थी।

आईएएनएस, नई दिल्ली। कोलकाता के सरकारी आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में एक महिला जूनियर डॉक्टर के साथ दरिंदगी मामले में सुप्रीम कोर्ट सोमवार को सुनवाई करेगा।
सुप्रीम कोर्ट की वेबसाइट के अनुसार प्रधान न्यायाधीश संजीव खन्ना और जस्टिस संजय कुमार की पीठ स्वत: संज्ञान लिए गए इस मामले पर 17 मार्च को सुनवाई करेगी।
सुप्रीम कोर्ट ने दिया था आदेश
पिछले साल कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में एक प्रशिक्षु डाक्टर की दुष्कर्म के बाद हत्या कर दी गई थी।
पिछली सुनवाई में प्रधान न्यायाधीश खन्ना की अगुवाई वाली पीठ ने देशभर के अस्पतालों और मेडिकल कॉलेजों को निर्देश दिया था कि वे उन डॉक्टरों और चिकित्सा पेशेवरों को दंडित न करें, जिन्होंने जघन्य दुष्कर्म और हत्या मामले के खिलाफ विरोध प्रदर्शन में भाग लिया था, लेकिन शीर्ष अदालत की अपील के बाद काम पर लौट आए थे।
पीएम से मिलना चाहती हैं पीड़िता की मां
- अभी कुछ दिन पहले आरजी कर मेडिकल कॉलेज की पीड़िता की मां ने न्याय की मांग के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मिलने की इच्छा जताई थी। शोक संतप्त मां ने बंगाल में महिलाओं की सुरक्षा पर भी सवाल उठाया था।
- उन्होंने कहा था कि हमारी बेटी ने बड़े सपने देखे थे। हमें कभी नहीं लगा था कि उसे इतनी दर्दनाक मौत मिलेगी। सात महीने हो गए, लेकिन न्याय कहां है? हमारे पास तो अभी तक उसका मृत्यु प्रमाणपत्र भी नहीं है। सवाल किया कि अगर एक महिला चिकित्सक अपने कार्यस्थल पर असुरक्षित है, तो सुरक्षा कहां है?
यह भी पढ़ें: RG कर मेडिकल कॉलेज की एक और छात्रा की मौत, शव का हाल देख उड़ गए लोगों के होश
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।