Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'देश की न्यायिक व्यस्था को ठीक करने की जरूरत...' CJI बीआर गवई ने क्यों कहा ऐसा?

    By Agency Edited By: Sakshi Pandey
    Updated: Sat, 12 Jul 2025 01:57 PM (IST)

    Chief Justice of India BR Gavai मुख्य न्यायाधीश (CJI) बी.आर. गवई ने हैदराबाद में न्यायिक सिस्टम की चुनौतियों पर बात करते हुए कहा कि लीगल सिस्टम में सुधार की ज़रूरत है। उन्होंने नालसर यूनिवर्सिटी ऑफ लॉ के कार्यक्रम में न्यायिक प्रक्रिया की खामियों पर ध्यान दिलाया। CJI गवई ने अदालती ट्रायल में दशकों लगने और निर्दोष साबित होने वाले लोगों के मामलों का भी जिक्र किया।

    Hero Image
    भारत के मुख्य न्यायाधीश (CJI) बी आर गवई। फाइल फोटो

    पीटीआई, हैदराबाद। सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश (CJI) बी.आर गवई ने शनिवार को भारत के न्यायिक सिस्टम में मौजूद चुनौतियों पर चर्चा की। उन्होंने कहा, लीगल सिस्टम में कई चुनौतियां हैं, जिन्हें सही करने की बहुत ज्यादा आवश्यकता है।

    CJI गवई हैदराबाद की नालसर यूनिवर्सिटी ऑफ लॉ में एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने न्यायिक प्रक्रिया की खामियों पर बात की।

    यह भी पढ़ें- शुभांशु शुक्ला ने अंतरिक्ष में किए 7 एक्सपेरिमेंट, 14 दिन के मिशन के बाद फिर बदला धरती पर वापसी का समय

    CJI ने क्या कहा?

    CJI गवई ने कहा, "हमारा देश और न्यायिक सिस्टम कुछ चुनौतियों का सामना कर रहा है। कई बार अदालत में ट्रायल दशकों तक चलता है। हमें ऐसे केस भी मिलते हैं जिनमें सालों जेल में बिताने के बाद शख्स निर्दोष साबित हो जाता है। हमारे देश के बेस्ट टैलेंट इस समस्या से निपटने में मदद कर सकते हैं।"

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कई लोग रहे मौजूद

    CJI गवई ने अभ्यार्थियों से गुजारिश की कि वो अपने माता-पिता के पैसों की बजाए स्कॉलरशिप पर विदेश जाएं। इस खास मौके पर तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी, सुप्रीम कोर्ट के जज पीएस नरसिम्हा, तेलंगाना हाईकोर्ट के एक्टिंग चीफ जस्टिस सुजॉय पॉल भी इस कार्यक्रम में मौजूद रहे।

    यह भी पढ़ें- Air India Plane Crash: प्लेन क्रैश की जांच रिपोर्ट में चौंकाने वाले खुलासे, केंद्रीय मंत्री बोले- इतनी जल्दी न निकालें निष्कर्ष

    comedy show banner
    comedy show banner