'सुप्रीम कोर्ट CJI केंद्रित नहीं...', जजों की नियुक्ति पर क्या बोले सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस बी आर गवई?
सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश (CJI) बी आर गवई ने जजों की नियुक्ति को पारदर्शी बनाने की अपील की है। उन्होंने बॉम्बे बार एसोसिएशन के एक कार्यक्रम में कहा कि सुप्रीम कोर्ट CJI केंद्रित नहीं है और जजों की नियुक्ति की प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने का प्रयास किया जा रहा है। कोर्ट ने 54 उम्मीदवारों का साक्षात्कार करने के बाद 36 लोगों की नियुक्ति का सुझाव दिया है।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश (CJI) बी आर गवई ने सर्वोच्च न्यायालय में जजों की नियुक्ति को पारदर्शी बनाने की अपील की है। बॉम्बे बार एसोसिएशन के एक इवेंट में बात करते हुए जस्टिस गवई ने कहा इस बात पर जोर देते हुए कहा कि हम इस मानसिकता को मिटाने का प्रयास कर रहे हैं कि सुप्रीम कोर्ट CJI केंद्रित है।
बॉम्बे बार एसोसिएशन ने बॉम्बे हाईकोर्ट में एक सम्मान समारोह का आयोजन किया था, जिसमें सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस बी आर गवई ने भी हिस्सा लिया था।
यह भी पढ़ें- 'अब आई हिमाचल की याद...', कंगना रनौत ने कहा विजिट करूंगी तो भड़के लोग; बोले- तबाही के बाद किस काम का दौरा
जजों की नियुक्ति पर की टिप्पणी
CJI गवई के अनुसार, सुप्रीम कोर्ट CJI केंद्रित नहीं है। न्यायिक संस्था के हित को ध्यान में रखते हुए पूर्व CJI जस्टिस संजीव खन्ना के समय से ही हम जजों की नियुक्ति को पारदर्शी बनाने की कोशिश कर रहे हैं।
36 नामों का दिया गया सुझाव
CJI ने बताया कि कोर्ट ने 54 उम्मीदवारों का साक्षात्कार करने के बाद 36 लोगों की नियुक्ति का सुझाव दिया है। नियुक्ति की प्रक्रिया अब काफी हद तक पारदर्शी होगी, जिसमें समाज के सभी वर्गों क मौका दिया जाएगा।
CJI ने कहा-
पिछले 3 दिन से जजों की नियुक्ति की प्रक्रिया चल रही है। 54 उम्मीदवारों के इंटरव्यू लिए गए, जिनमें से 36 नामों के सुझाव दिए गए हैं। हम पूरी प्रक्रिया में पारदर्शिता लाने की कोशिश कर रहे हैं। सभी वर्गों के प्रतिनिधित्व का ध्यान रखा जाएगा, लेकिन मेरिट के साथ किसी भी कीमत पर समझौता नहीं होगा।
लंबित मामलों पर क्या बोले CJI?
कोर्ट में लंबे समय से चल रहे मामलों पर बात करते हुए CJI गवई ने कहा लंबित मामले एक बड़ी परेशानी हैं। इसकी एक बड़ी वजह है कोर्ट में रिक्तियां (Vacancies) होना। हम उसपर भी काम करने की कोशिश कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें- पाकिस्तान: घर से भागे पालतू शेर ने तीन को बनाया शिकार, डर से लोगों में मची भगदड़, वीडियो वायरल
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।