CISCE Result 2024: सीआईएससीई आज घोषित करेगा 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम, यहां देखें रिजल्ट
CISCE Result 2024 काउंसिल फॉर इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) सोमवार को कक्षा 10 और 12 के बोर्ड परीक्षा परिणाम घोषित करेगा। बोर्ड ने इस सत्र से कक्षा 10 और 12 के लिए कंपार्टमेंट परीक्षा बंद करने का भी निर्णय लिया है। कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं के बोर्ड परीक्षा के परिणाम की घोषणा छह मई को सुबह 11 बजे की जाएगी।

पीटीआई, नई दिल्ली। काउंसिल फॉर इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) सोमवार को कक्षा 10 और 12 के बोर्ड परीक्षा परिणाम घोषित करेगा। बोर्ड ने इस सत्र से कक्षा 10 और 12 के लिए कंपार्टमेंट परीक्षा बंद करने का भी निर्णय लिया है।
बोर्ड के मुख्य कार्यकारी और सचिव जोसेफ इमैनुएल ने रविवार को कहा, कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं के बोर्ड परीक्षा के परिणाम की घोषणा छह मई को सुबह 11 बजे की जाएगी। परिणाम बोर्ड की वेबसाइट, करियर पोर्टल और डिजीलाकर पर उपलब्ध होंगे।
अधिकतम दो विषयों के लिए परीक्षा दे सकते हैं अभ्यर्थी
इमैनुएल ने कहा, जो अभ्यर्थी अपने अंक या ग्रेड में सुधार करना चाहते हैं, वे अधिकतम दो विषयों में इसके लिए परीक्षा दे सकते हैं। यह परीक्षा जुलाई में होगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।