Santro Ravi Case: सैंट्रो रवि मामले की जांच करेगी CID, कर्नाटक सरकार ने दिया निर्देश
विजयनगर पुलिस ने मामले की सुनवाई कर रहे न्यायाधीश को इस मामले को सीआईडी को सौंपने के सरकार के फैसले के बारे में सूचित किया। आपको बता दें कि सैंट्रो रवि की न्यायिक हिरासत 25 जनवरी तक बढ़ा दी गई थी।

मैसूर, पीटीआई। कर्नाटक सरकार ने सोमवार को यौन अपराधी के एस मंजूनाथ उर्फ सैंट्रो रवि से जुड़े मामले को आपराधिक जांच विभाग (CID) को सौंपने का फैसला किया। गुजरात पुलिस ने 11 दिनों की कड़ी मशक्कत के बाद के एस मंजूनाथ को गिरफ्तार किया है। मैसूर की विजयनगर पुलिस, जिसने 'सैंट्रो' रवि के खिलाफ मामला दर्ज किया था, ने के एस मंजूनाथ को यहां एक स्थानीय अदालत में पेश किया।
कर्नाटक सरकार का फैसला
विजयनगर पुलिस ने मामले की सुनवाई कर रहे न्यायाधीश को इस मामले को सीआईडी को सौंपने के सरकार के फैसले के बारे में सूचित किया। आपको बता दें कि सैंट्रो रवि की न्यायिक हिरासत 25 जनवरी तक बढ़ा दी गई थी। बीते 13 जनवरी, शुक्रवार को गिरफ्तार हुए सैंट्रो रवि के खिलाफ यौन शोषण, मानव तस्वरी, धोखाधड़ी और कैडिनैपिंग जैसे गंभीर मामलों से जुड़े कुल 21 मुकदमे दर्ज हैं।
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक आलोक कुमार ने कहा कि रवि पुलिस से बचकर गुजरात में छिप गया था, जिसके बाद पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी के लिए वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के नेतृत्व में जांच दल गठित करने का आदेश दिया था।
पुलिस अफसरों की ट्रांसफर-पोस्टिंग से भी जुड़े हुए हैं तार
खुद सैंट्रो रवि की पत्नी ने उसके खिलाफ यौन उत्पीड़न और घरेलू हिंसा के आरोप लगाए थे। सैंट्रो का अपराधिक बैकग्राउंड मामला हर दिन नया तुल पकड़ रहा है। इसे लेकर राजनितिक गलियारों में भी कांग्रेस और भाजपा में आरोप- प्रत्यारोप का दौर जारी है। आपको बता दें कि सैंट्रो रवि के तार भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) शासित कर्नाटक में पुलिस अफसरों की ट्रांसफर-पोस्टिंग से भी जुड़े हुए हैं.
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।