Fact Check Story : पेरू में 4 साल पहले आए भूस्खलन की तस्वीर को जोशीमठ की बताकर किया गया वायरल
जोशीमठ शहर में दरारों के बीच वहां के रहवासियों की उम्मीदें भी धीरे-धीरे दम तोड़ रही हैं। सड़कों से लेकर लोगों के आशियानों तक में दरार का कहर देखने को मिल रहा है। इन सबके बीच भूस्खलन की एक खौफनाक तस्वीर वायरल हो रही है।