Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मणिपुर के दो गांवों से मिले भारी मात्रा में हथियार, मोर्टार और गोला-बारूद, पुलिस ने चलाया तलाशी अभियान

    By Agency Edited By: Nidhi Avinash
    Updated: Sun, 25 Feb 2024 07:29 PM (IST)

    मणिपुर में भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किए गए है। यह चूड़चंदपुर जिले के दो गांवों में तलाशी अभियान के दौरान जब्त किए गए। पुलिस नियंत्रण कक्ष द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि एक अन्य तलाशी अभियान के दौरान पुलिस टीम ने चूड़चंदपुर जिले के मोलजंग गांव से 10 बंदूकेंआठ जिलेटिन की छड़ें और गोला-बारूद बरामद किया। मामला दर्ज कर लिया गया है। जांच जारी है।

    Hero Image
    मणिपुर के दो गांवों से मिले भारी मात्रा में हथियार (Image: file)

    पीटीआई, इंफाल। मणिपुर पुलिस ने चूड़चंदपुर जिले के दो गांवों में तलाशी अभियान के दौरान भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक बरामद किए हैं। पुलिस के बयान में कहा गया है कि सुरक्षा बलों ने शनिवार को डी. हाओलेनजांग गांव के बाहरी इलाके से चार हथियार, मोर्टार और गोला-बारूद जब्त किए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    1,200 रुपये मूल्य के नकली नोट भी जब्त किए गए। पुलिस नियंत्रण कक्ष द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि एक अन्य तलाशी अभियान के दौरान पुलिस टीम ने चूड़चंदपुर जिले के मोलजंग गांव से 10 बंदूकें, आठ जिलेटिन की छड़ें और गोला-बारूद बरामद किया।

    3 लोगों को किया गया गिरफ्तार

    एक अधिकारी ने कहा कि एक अन्य अभियान में, इंफाल पश्चिम जिले के कीसंपत जंक्शन से तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। उनके कब्जे से दो एसएलआर राइफलें जब्त की गईं। मामला दर्ज कर लिया गया है। जांच जारी है।

    यह भी पढ़ें: भगवा कुर्ता, सिर पर नेवी टोपी.... समुद्र के भीतर ध्यान मुद्रा में बैठे नजर आए PM मोदी; Video में देखिए अद्भुत नजारा

    यह भी पढ़ें: IM-1 Landing: 'यह मानवता की जीत', चांद पर पहुंचा प्रमुख स्वामी महाराज का सद्भाव और करुणा का संदेश