Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भगवा कुर्ता, सिर पर नेवी टोपी.... समुद्र के भीतर ध्यान मुद्रा में बैठे नजर आए PM मोदी; Video में देखिए अद्भुत नजारा

    By Agency Edited By: Nidhi Avinash
    Updated: Sun, 25 Feb 2024 05:43 PM (IST)

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( PM Modi ) ने रविवार को गहरे समुद्र में पानी के अंदर जाकर उस स्थान पर प्रार्थना की जहां जलमग्न द्वारका ( Dwarka ) शहर है। उन्होंने कहा कि पानी में डूबी द्वारका नगरी में प्रार्थना करना एक बहुत ही दिव्य अनुभव था । मुझे आध्यात्मिक भव्यता और शाश्वत भक्ति के एक प्राचीन युग से जुड़ाव महसूस हुआ। भगवान श्री कृष्ण हम सभी को आशीर्वाद दें।

    Hero Image
    समुद्र में डूबी द्वारका नगरी के नजदीक पहुंचे PM मोदी (Image: ANI)

    एएनआई, द्वारका। लक्षद्वीप में डीप सी डाइविंग करने के बाद अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi went underwater) ने रविवार को गुजरात के द्वारका (Dwarka) में समुद्ग के गहरे पानी में डुबकी लगाई। पानी के अंदर जाकर पीएम मोदी ने उस स्थान पर प्रार्थना की, जहां जलमग्न द्वारका शहर मौजूद है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस धार्मिक डुबकी के बाद पीएम मोदी ने एक ट्वीट में अपने अनुभव को देशवासियों से साझा किया। उन्होंने कहा कि पानी में डूबी द्वारका नगरी में प्रार्थना करना एक बहुत ही दिव्य अनुभव था। मुझे आध्यात्मिक भव्यता और शाश्वत भक्ति के एक प्राचीन युग से जुड़ाव महसूस हुआ। भगवान श्री कृष्ण हम सभी को आशीर्वाद दें।' बता दें कि पीएम मोदी की जलमग्न शहर की यात्रा को समुद्री पर्यटन को बढ़ावा देने के रूप में देखा जा रहा है। 

    समुद्र के अदंर  प्रार्थना करते नजर आए PM मोदी

    समाचार एजेंसी ANI द्वारा साझा की गई इस वीडियो में पीएम मोदी को समुद्र के अंदर गोता लगाए देखा जा सकता है। साथ ही वह समुद्र के अंदर प्रार्थना अवस्था में बैठे नजर आए। भगवा कुर्ता और पायजामा पहने, सिर पर नेवी टोपी लगाए नरेंद्र मोदी की यह समुद्र यात्रा बेहद ही शानदार है। वह भगवान कृष्ण से जुड़े मोरपंखों को भी समुद्र में गोता लगाते समय साथ ले गए थे। 

    वीडियो में देखा गया कि कैसे नरेंद्र मोदी गोताखोर का मुखौटा पहनकर पानी के नीचे की साइट पर पहुंचे, जिस पर भारत का झंडा बना हुआ था। मोदी पानी के भीतर ध्यान मुद्रा में बैठे रहे और गोताखोर उनकी रक्षा करते नजर आए। 

    क्या आप भी कर सकते हैं डाइविंग?

    द्वारका, एक समय एक समृद्ध शहर था, जिसके बारे में अब माना जाता है कि यह सदियों पहले समुद्र में डूब गया था। आपको बता दें कि यह स्कूबा डाइविंग बेयट द्वारका द्वीप के पास द्वारका के तट पर की जाती है, जहां लोग पुरातत्वविदों द्वारा खुदाई किए गए प्राचीन द्वारका के पानी के नीचे के अवशेषों को देख सकते हैं। 

    मोर के पंखों के पास दिखे पीएम मोदी

    आज, ऐतिहासिक और आध्यात्मिक महत्व से भरे स्थल पर प्रार्थना करने के लिए समुद्र में उतरने वाली पीएम मोदी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इन तस्वीरों में पीएम मोदी के कमर पर बहुत सारे मोर पंखों (जो भगवान कृष्ण को एक बेहद प्रिय है) को कमर से बंधा देखा जा सकता है। 

    इससे पहले आज, प्रधानमंत्री ने गुजरात के देवभूमि द्वारका जिले में बेयट द्वारका द्वीप को मुख्य भूमि ओखा से जोड़ने वाले अरब सागर पर 2.32 किमी के देश के सबसे लंबे केबल-आधारित पुल 'सुदर्शन सेतु' का उद्घाटन किया।

    यह भी पढ़ें: अगले तीन महीने तक 'Mann Ki Baat' कार्यक्रम पर लगा विराम, PM Modi ने खुद बताई इसकी वजह

    यह भी पढ़ें: New Criminal Laws: धोखाधड़ी करने वाला नहीं कहलाएगा '420', बदल गई हत्या की धारा; तीन नए कानून की खास बातों पर डालें एक नजर