Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    CJI DY Chandrachud: 'हड़ताल से न्याय पाने वाले प्रभावित होते हैं न कि वकील और जज': चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़

    By AgencyEdited By: Mohd Faisal
    Updated: Sun, 20 Nov 2022 05:02 AM (IST)

    भारत के मुख्य न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़ ने शनिवार को हड़ताल करने वाले वकीलों से अपील की। उन्होंने कहा कि हड़ताल की समस्याओं के संबंध में हमारे सामने जो कुछ भी है उसे बातचीत के माध्यम से हल किया जा सकता है।

    Hero Image
    CJI DY Chandrachud: चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ (फाइल फोटो)

    नई दिल्ली, एजेंसी। सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ ने शनिवार को कहा कि जब अधिवक्ता हड़ताल पर होते हैं तो न्याय पाने वाला प्रभावित होता है न कि जज और अधिवक्ता। हाल ही में गुजरात, मद्रास और तेलंगाना हाई कोर्ट के वकीलों ने न्यायाधीशों के स्थानांतरण के लिए सुप्रीम कोर्ट कालेजियम द्वारा किए गए प्रस्ताव का विरोध करते हुए हड़ताल की थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बार काउंसिल आफ इंडिया के कार्यक्रम में रखी अपनी बात

    बार काउंसिल आफ इंडिया द्वारा उन्हें सम्मानित करने के लिए आयोजित एक समारोह में अपने संबोधन में सीजेआइ ने कहा कि सद्भाव और संतुलन हमारे समाज और अदालतों की शांति बनाए रखने के लिए महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि डा. बीआर आंबेडकर ने जब संविधान को अपनाने की पूर्व संध्या पर संविधान सभा से बात की तब कहा था कि हम अब तक औपनिवेशिक शासन के अधीन थे और तब सत्याग्रह और हड़ताल एक साधन था लेकिन अब हम स्वराज हासिल कर चुके हैं। इसलिए सत्याग्रह और हड़ताल को सहयोग, स्थिरता, शांति और संतुलन के लिए रास्ता देना चाहिए।

    क्या बोले कानून मंत्री किरेन रिजिजू

    उन्होंने कहा कि यही वह शांति और सामाजिक स्थिरता है, जिसके बारे में मैं बात करता हूं। उन्होंने कहा कि बहुत सारी चीजें बातचीत से हल की जा सकती हैं और बार के सदस्यों के लिए यह महसूस करना महत्वपूर्ण है। उधर, कानून मंत्री किरेन रिजिजू ने भी उच्च न्यायालय के कुछ न्यायाधीशों के तबादले की सुप्रीम कोर्ट कोलेजियम की सिफारिशों के खिलाफ कुछ बार एसोसिएशन द्वारा विरोध प्रदर्शन पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि अगर कोलेजियम द्वारा लिए गए हर निर्णय के लिए बार-बार हड़तालें होंगी तो यह हमें कहां तक ले जाएगी। उन्होंने कहा कि वकीलों को ऐसा नहीं करना चाहिए।

    जिला न्यायपालिका पर भरोसा करना सीखना होगा- चंद्रचूड़

    सीजेआइ डीवाई चंद्रचूड़ ने कहा कि जिला न्यायपालिका पर भरोसा करना सीखना होगा। यह वास्तव में न्याय पाने की आस वाले आम नागरिकों की जरूरतों को पूरा करेगी। उन्होंने कहा कि जिला न्यायालय देश की न्यायिक प्रणाली के मामलों में उतने ही महत्वपूर्ण हैं जितने कि हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट। उन्होंने कहा कि जिला न्यायपालिका न्यायपालिका और आम नागरिक के बीच इंटरफेस का पहला बिंदु है।

    CJI DY Chandrachud: चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ बोले- जिला न्यायपालिका पर भरोसा करना सीखना होगा

    Supreme Court ने कहा- फैसला पक्ष में नहीं आने पर कोर्ट की छवि धूमिल करने की बढ़ रहीं कोशिशें