Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Coldrif Syrup Case: छिंदवाड़ा में एक और बच्चे की मौत, जहरीले सीरप ने ली 24 मासूम की जान

    Updated: Wed, 15 Oct 2025 05:07 PM (IST)

    छिंदवाड़ा में जहरीले कफ सिरप से बच्चों की मौत का सिलसिला जारी है। चौरई क्षेत्र की एक और बच्ची, अम्बिका विश्वकर्मा की नागपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई, जिससे मरने वालों की संख्या 24 हो गई है। अम्बिका की तबीयत सितंबर में बिगड़ी थी और एक महीने तक इलाज के बाद उसकी मृत्यु हो गई। लगातार हो रही मौतों से इलाके में दहशत है।

    Hero Image

    छिंदवाड़ा में कोल्ड्रिफ कफ सीरप के सेवन से 24 बच्चों की मौत। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। छिंदवाड़ा में जहरीले कफ सिरप से बच्चों की मौतों का सिलसिला थम नहीं रहा है। बुधवार सुबह चौरई क्षेत्र की एक और मासूम, 3 साल 6 माह की अम्बिका विश्वकर्मा की नागपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस मौत के साथ ही मध्य प्रदेश में सिरप कांड से मरने वाले बच्चों का आंकड़ा अब 24 पर पहुंच गया है। वर्तमान में दो और बच्चे नागपुर के अस्पतालों में जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रहे हैं।

    एक महीने के इलाज के बाद तोड़ा दम

    जानकारी के अनुसार, चौरई तहसील के ग्राम ककई बिल्वा निवासी अम्बिका विश्वकर्मा की तबीयत सितंबर की शुरुआत में बिगड़ी थी। स्थानीय स्तर पर इलाज से जब कोई सुधार नहीं हुआ तो परिजन उसे 14 सितंबर को नागपुर ले गए थे। वहां डॉक्टरों ने जांच में किडनी फेल होने की पुष्टि की थी। करीब एक महीने तक चले इलाज के बाद बुधवार सुबह अम्बिका ने दम तोड़ दिया।

    जहरीले सीरप ने 24 लोगों की जान

    अम्बिका की मौत के साथ ही प्रदेश में इस जहरीले सिरप से मरने वाले बच्चों की कुल संख्या 24 हो गई है। इससे पहले परासिया के मोरडोंगरी निवासी एक वर्षीय गर्विक पवार ने भी नागपुर के मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया था। लगातार हो रही मौतों से जिले में हड़कंप मचा हुआ है। 

    यह भी पढ़ें: कोल्ड्रिफ कफ सिरप मामले में एक्शन, Sresan Pharma कंपनी से जुड़े परिसरों पर ED की छापामारी