Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Chhattisgarh News: सुरक्षाबलों के साथ एनकाउंटर में महिला नक्सली ढेर, राइफल और ग्रेनेड लॉन्चर बरामद

    Updated: Fri, 05 Sep 2025 08:40 PM (IST)

    छत्तीसगढ़ में सुरक्षा बलों ने नारायणपुर और दंतेवाड़ा जिले की सीमा पर एक मुठभेड़ में एक महिला नक्सली को मार गिराया। उसके पास से एक राइफल और दो बीजीएल लॉन्चर बरामद किए गए हैं। पुलिस के अनुसार इस साल छत्तीसगढ़ में अब तक 230 नक्सली मारे गए हैं जिनमें से 209 बस्तर संभाग में मारे गए हैं।

    Hero Image
    अंतर-जिला सीमा पर नक्सल विरोधी अभियान पर निकली थी टीम (प्रतीकात्मक तस्वीर)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। छत्तीसगढ़ में शुक्रवार को सुरक्षा बलों ने एक महिला नक्सली को मार गिराया। यह एनकाउंटर नारायणपुर और दंतेवाड़ा जिले की सीमा से लगे एक वन क्षेत्र में हुआ। महिला नक्सली के पास से एक .303 राइफल और दो बीजीएल (बैरल ग्रेनेड लॉन्चर) लॉन्चर और दैनिक उपयोग की अन्य वस्तुएं बरामद की गई हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि मुठभेड़ उस समय हुई जब नारायणपुर और दंतेवाड़ा से जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) और राज्य पुलिस बल की दोनों इकाइयों, विशेष कार्य बल (एसटीएफ) की एक संयुक्त टीम अंतर-जिला सीमा पर नक्सल विरोधी अभियान पर निकली थी।

    इस साल 230 नक्सली मारे गए

    पुलिस के मुताबिक, इस साल छत्तीसगढ़ में अब तक अलग-अलग एनकाउंटर में 230 नक्सली मारे गए हैं। इसमें से 209 नक्सली बस्तर संभाग में मारे गए हैं, जिसमें बीजापुर, बस्तर, कांकेर, कोनाडागांव, नारायणपुर, सुकमा और दंतेवाड़ा जिले आते हैं।

    पुलिस ने कहा कि अभियान इसी तरह जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि घटनास्थल से एक महिला नक्सली का शव, एक राइफल और बेरेल ग्रेनेड लॉन्चर बरामद किया गया है।

    (न्यूज एजेंसी पीटीआई के इनपुट के साथ)

    यह भी पढ़ें- झारखंड में दो जवानों के बलिदान का जिम्मेदार कौन? पलामू को नक्सल मुक्त घोषित करने की रिपोर्ट पर सवाल

    comedy show banner
    comedy show banner