Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    छत्तीसगढ़: बीजापुर में सुरक्षा बलों को मिली बड़ी कामयाबी, जंगल से विस्फोटक बरामद; माओवादियों की बड़ी साजिश नाकाम

    Updated: Sun, 07 Sep 2025 05:51 PM (IST)

    छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता मिली है। उसिर थाना क्षेत्र के गुंजेपरती जंगल में संयुक्त अभियान के दौरान माओवादियों द्वारा फेंके गए विस्फोटक सामग्री का जखीरा बरामद हुआ। हथियार विस्फोटक बनाने के उपकरण और भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री जब्त की गई जिसे बाद में नष्ट कर दिया गया।

    Hero Image
    छत्तीसगढ़ बीजापुर में सुरक्षा बलों ने माओवादियों के विस्फोटक बरामद किए (फोटो सोर्स- एएनआई)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। छत्तीसगढ़ में सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता मिली है। बीजापुर जिले के पुलिस थाना उसिर अंतर्गत एफओबी गुंजेपरती क्षेत्र के जंगल में सुरक्षा बलों द्वारा चलाए गए संयुक्त अभियान में माओवादियों द्वारा जंगल में फेंके गए विस्फोटक सामग्री को बरामद किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या-क्या हुआ बरामद?

    सुरक्षा बलों ने अभियान चलाकर गुंजेपरती क्षेत्र के जंगल से हथियार, विस्फोटक बनाने के उपकरण और भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद की है। बरामद सभी उपकरणों और सामग्रियों को सुरक्षा मानकों के अनुसार नष्ट किया गया।

    पुलिस और सुरक्षाबलों द्वारा चलाए गए संयुक्त अभियान के दौरान बरामद किए गए इन सामानों से माओवादियों की एक संभावित बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया गया है।

    कोर्ट परिसर के टॉयलेट से निकली महिला पर डॉग ने किया अटैक, गुस्साए लोगों ने कुत्ते की ले ली जान