छत्तीसगढ़: बीजापुर में सुरक्षा बलों को मिली बड़ी कामयाबी, जंगल से विस्फोटक बरामद; माओवादियों की बड़ी साजिश नाकाम
छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता मिली है। उसिर थाना क्षेत्र के गुंजेपरती जंगल में संयुक्त अभियान के दौरान माओवादियों द्वारा फेंके गए विस्फोटक सामग्री का जखीरा बरामद हुआ। हथियार विस्फोटक बनाने के उपकरण और भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री जब्त की गई जिसे बाद में नष्ट कर दिया गया।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। छत्तीसगढ़ में सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता मिली है। बीजापुर जिले के पुलिस थाना उसिर अंतर्गत एफओबी गुंजेपरती क्षेत्र के जंगल में सुरक्षा बलों द्वारा चलाए गए संयुक्त अभियान में माओवादियों द्वारा जंगल में फेंके गए विस्फोटक सामग्री को बरामद किया गया है।
क्या-क्या हुआ बरामद?
सुरक्षा बलों ने अभियान चलाकर गुंजेपरती क्षेत्र के जंगल से हथियार, विस्फोटक बनाने के उपकरण और भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद की है। बरामद सभी उपकरणों और सामग्रियों को सुरक्षा मानकों के अनुसार नष्ट किया गया।
Bijapur, Chhattisgarh | In a joint operation conducted by security forces in the forest of FOB Gunjeparti area under Police Station Usiir, District Bijapur, weapons and explosive-making equipment, and a huge amount of explosive material dumped by Maoists in the forests were… pic.twitter.com/cPLCsWDA1u
— ANI (@ANI) September 7, 2025
पुलिस और सुरक्षाबलों द्वारा चलाए गए संयुक्त अभियान के दौरान बरामद किए गए इन सामानों से माओवादियों की एक संभावित बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।