Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नारायणपुर में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में एक नक्सली ढेर, अब भी जारी है गोलीबारी

    Updated: Mon, 22 Sep 2025 01:43 PM (IST)

    छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में सुरक्षा बल और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई जिसमें एक नक्सली मारा गया। अबूझमाड़ के महाराष्ट्र-छत्तीसगढ़ सीमावर्ती क्षेत्र में माओवादियों की मौजूदगी की सूचना पर चलाए गए सर्च अभियान के दौरान यह मुठभेड़ शुरू हुई। सुरक्षा बल ने एक पुरुष माओवादी का शव और उसके पास से हथियार बरामद किया। माओवादियों की गतिविधि को रोकने के लिए यह अभियान चलाया गया था।

    Hero Image
    छत्तीसगढ़ नारायणपुर में नक्सली मुठभेड़, एक नक्सली ढेर। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में सोमवार को सुरक्षा बल और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई। सुरक्षाबल और माओवादियों के बीच हुई इस मुठभेड़ में एक नक्सली ढेर हो गया।

    दरअसल, अबूझमाड़ के महाराष्ट्र-छत्तीसगढ़ सीमावर्ती क्षेत्र में माओवादियों की मौजूदगी की सूचना पर चलाए गए सर्च अभियान के दौरान यह मुठभेड़ शुरू हुई। अभी तक की जानकारी के अनुसार, गोलीबारी अभी भी रुक-रुक कर जारी है।

    सुरक्षा बलों ने बरामद किए हथियार

    बताया जा रहा है कि कार्रवाई में सुरक्षा बल ने एक पुरुष माओवादी का शव और उसके पास से हथियार बरामद किया है। पुलिस के अनुसार, यह अभियान माओवादियों की गतिविधि को रोकने के लिए चलाया गया है। मुठभेड़ स्थल पर सर्चिंग अभियान अभी भी जारी है और पूरी कार्रवाई खत्म होने के बाद ही विस्तृत जानकारी दी जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़े: अबूझमाड़ से लगे ग्राम कोंडे तक नाव चलाकर पहुंचे कर्मचारी, हेल्थ शिविर लगाकर की मरीजों की जांच

    यह भी पढ़ें: न्याय हुआ पूरा... 39 साल में खत्म हुआ 100 रुपये रिश्वत का मामला, कोर्ट ने दोषमुक्त किया 83 वर्षीय पूर्व कर्मचारी