Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एमपी में चार युवकों के साथ बर्बरता के मामले में एक्शन, तीन पुलिसकर्मी किए गए सस्पेंड

    Updated: Sun, 20 Jul 2025 11:00 PM (IST)

    छतरपुर में नौगांव थाना पुलिस पर चोरी के संदेह में आदिवासी युवकों के साथ बर्बरता का आरोप लगा है। भीम आर्मी ने पुलिस पर गुप्तांग में मिर्च पाउडर डालने का आरोप लगाते हुए एसपी ऑफिस का घेराव किया जिसके बाद तीन पुलिस अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया है। पीड़ितों का आरोप है कि 15 जुलाई को उन्हें पकड़ा गया और 16 जुलाई को थाने में प्रताड़ित किया गया।

    Hero Image
    एमपी में चार युवकों के साथ बर्बरता के मामले में एक्शन।

    जेएनएन, छतरपुर। मध्य प्रदेश के छतरपुर में नौगांव थाना पुलिस द्वारा चोरी के शक में हिरासत में लिए गए आदिवासी समाज के चार युवकों के साथ बर्बरता का मामला गर्म हो गया है।

    भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने पुलिस द्वारा युवकों के गुप्तांग में मिर्च पाउडर डालने का आरोप लगाकर एसपी आफिस का घेराव किया। इसके बाद पुलिस अधीक्षक आगम जैन ने एएसआइ शिव दयाल वाल्मीकि, राम जाट और अरविंद शर्मा को निलंबित कर दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कब हुई थी युवकों के साथ बर्बरता?

    ग्राम धर्मपुरा निवासी प्रताप आदिवासी ने बताया कि वह और अन्य युवक 15 जुलाई को शिकारपुरा रोड पर गए थे, तभी पुलिस ने उन्हें चोरी के शक में पकड़ लिया। रात 10:30 बजे पूछताछ के बाद उन्हें छोड़ दिया गया, लेकिन 16 जुलाई को फिर से थाने बुलाकर उनके साथ बर्बरता की गई।

    पीड़ितों ने एसपी कार्यालय का किया घेराव

    नौगांव थाना प्रभारी सतीश सिंह ने कहा कि संदिग्ध होने पर पूछताछ की गई थी। शनिवार को पीड़ितों ने एसपी कार्यालय का घेराव किया। मामले की जांच की जा रही है।

    उधर, कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने पीडि़तों से मुलाकात की, जिससे राजनीतिक हलचल भी तेज हो गई है। प्रदेश के पर्यटन मंत्री दिलीप अहिरवार ने कहा कि गहन जांच की जा रही है। दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।

    यह भी पढ़ें: भोपाल: नेहा बनकर रह रहे अवैध बांग्लादेशी अब्दुल पर नए खुलासे, मां-बाप के साथ 25 साल पहले की थी घुसपैठ