Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    दोस्ती हुई कलंकित… लड़की को नशीला पदार्थ पिलाया और फिर किया यौन शोषण

    Updated: Wed, 11 Jun 2025 11:45 PM (IST)

    कांचीपुरम तमिलनाडु में 11वीं कक्षा की एक नाबालिग लड़की के यौन शोषण के आरोप में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी पीड़िता के दोस्त हैं और 8वीं और 9वीं कक्षा के छात्र हैं। पुलिस ने यौन अपराधों से बच्चों के संरक्षण (POCSO) अधिनियम 2012 के तहत मामला दर्ज किया है।

    Hero Image
    लड़की को नशीला पदार्थ पिलाया और फिर किया यौन शोषण

    चेन्नई, पीटीआई। तमिलनाडु के कांचीपुरम जिले में 11वीं कक्षा पास कर चुकी नाबालिग लड़की का यौन शोषण करने के आरोप में दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया। दोनों आरोपी लड़के 16 वर्षीय पीड़िता के दोस्त थे और कक्षा 8वीं और 9वीं के छात्र हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस ने दर्ज किया मामला

    पुलिस ने बताया कि घटना एक पार्क में हुई। पुलिस ने कहा कि आरोपी ने लड़की को नशीला पेय पिलाया, लेकिन मामले की जांच चल रही है। कांचीपुरम जिला पुलिस ने यौन अपराधों से बच्चों के संरक्षण (POCSO) अधिनियम, 2012 के तहत मामला दर्ज किया है।

    तमिलनाडु में बढ़े रहे अपराध

    यह तमिलनाडु में महिलाओं के खिलाफ यौन अपराधों के मामलों में तेजी के बीच हुआ है। हालांकि, पुलिस का तर्क है कि बढ़ती जागरूकता के कारण पीड़िताएं हर तरह के उल्लंघन की रिपोर्ट करने के लिए आगे आ रही हैं।

    कानून मंत्री रघुपति ने हाल ही में कहा कि यौन उत्पीड़न के मामलों में की जा रही सख्त कार्रवाई और हाल ही में सजा ने विश्वास दिलाया है कि न्याय होगा और अपराधियों को सजा मिलेगी।

    यह भी पढ़ें: अन्ना यूनिवर्सिटी दुष्कर्म मामले में बड़ा फैसला, आरोपी को आजीवन कारावास की सजा; कोर्ट ने जुर्माना भी लगाया