Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अन्ना यूनिवर्सिटी दुष्कर्म मामले में बड़ा फैसला, आरोपी को आजीवन कारावास की सजा; कोर्ट ने जुर्माना भी लगाया

    Updated: Mon, 02 Jun 2025 12:25 PM (IST)

    अन्ना यूनिवर्सिटी यौन उत्पीड़न मामले में चेन्नई की अदालत ने बिरियानी वेंडर ज्ञानशेखरन को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। 19 वर्षीय छात्रा के साथ यौन उत्पीड़न करने के जुर्म में आरोपी पर 90000 रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है। जज एम राजलक्ष्मी ने कहा कि दोषी को कम से कम 30 साल तक जेल में रहना होगा।

    Hero Image
    अन्ना यूनिवर्सिटी दुष्कर्म मामले में कोर्ट ने सुनाई सजा (फोटो-सोशल मीडिया)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अन्ना यूनिवर्सिटी यौन उत्पीड़न मामले में अदालत ने फैसला सुनाया है। चेन्नई की अदालत ने बिरियानी वेंडर ज्ञानशेखरन को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है।

    चेन्नई की एक महिला अदालत ने 19 वर्षीय छात्रा के साथ यौन उत्पीड़न करने के जुर्म में आरोपी पर 90,000 रुपये का जुर्माना भी लगाया है।

    30 साल तक जेल में रहना होगा-कोर्ट

    जज एम राजलक्ष्मी ने कहा कि दोषी को कम से कम 30 साल तक जेल में रहना होगा। जज ने पिछले सप्ताह ज्ञानशेखरन को यौन उत्पीड़न, दुष्कर्म, धमकी और अपहरण सहित सभी 11 आरोपों में दोषी पाया। मामले में कम से कम 29 गवाहों ने गवाही दी और पुलिस ने 100 पन्नों का आरोपपत्र दाखिल किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इससे पहले आरोपी ने कोर्ट के सामने अपनी बुजुर्ग मां और आठ साल की बेटी की देखभाल के लिए घर पर रहने की जरूरत का हवाला देते हुए न्यूनतम सजा की मांग की थी। लेकिन जज ने कहा कि सभी आरोपों में उसे दोषी पाए जाने के बाद  उसे अधिकतम सजा मिलनी चाहिए।

    SIT का किया था गठन

    अदालत ने यौन उत्पीड़न मामले और कथित एफआईआर लीक की जांच के लिए केवल महिलाओं की विशेष जांच टीम (एसआईटी) का गठन किया था। वहीं अदालत ने सरकार को पीड़िता के लिए अंतरिम सहायता के रूप में 25 लाख रुपये देने का निर्देश दिया था।

    SIT ने इस मामले में 24 फरवरी को जांच पूरी की और अदालत के सामने चार्जशीट दाखिल की। उसके बाद 7 मार्च को महिला कोर्ट में ये मामला ट्रांसफर किया गया।

    क्या था पूरा मामला?

    ये घटना 2024, 23 दिसंबर की है, ज्ञानशेखरन यूनिवर्सिटी में गया और उसने लड़की को धमकाया। पीड़िता अपने पुरुष मित्र के साथ परिसर में थी। ज्ञानशेखरन ने छात्रा के मित्र के साथ मारपीट की और पीड़िता पर हमला किया। उसने उसे ब्लैकमेल करने के इरादे से इस घटना का वीडियो भी बनाया था। इसके बाद ज्ञानशेखरन को उसी दिन गिरफ्तार कर लिया गया था।

    यह भी पढ़ें: Chennai: ‘अन्ना विश्वविद्यालय में छात्रा के साथ हुए दुष्कर्म का आरोपी DMK का सदस्य’, भाजपा ने लगाए गंभीर आरोप

    comedy show banner
    comedy show banner