Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Chennai News: प्रेमिका नहीं कर रही थी बात, चेन्नई के सिरफिरे ने दोस्त संग मिलकर मेडिकल छात्र पर चलाई गोली

    Updated: Sun, 14 Apr 2024 08:27 PM (IST)

    चेन्नई में एक मेडिकल छात्र की रविवार को गोली मारकर हत्या करने के प्रयास का मामला सामने आया है। इस हमले में छात्र बाल-बाल बच गया। आरोपित उत्तर प्रदेश का रहने वाला है। एक अधिकारी ने कहा कि चलाई गई गोली लक्ष्य से चूक गई। लोगों ने आरोपित को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। छात्र मद्रास मेडिकल कॉलेज के पास एक चाय की दुकान पर खड़ा था।

    Hero Image
    चेन्नई में मेडिकल छात्र को गोली मारने की कोशिश। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

    पीटीआई, चेन्नई। चेन्नई में एक मेडिकल छात्र की रविवार को गोली मारकर हत्या करने के प्रयास का मामला सामने आया है। इस हमले में छात्र बाल-बाल बच गया। आरोपित उत्तर प्रदेश का रहने वाला है। एक अधिकारी ने कहा कि चलाई गई गोली लक्ष्य से चूक गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लोगों ने आरोपित को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। मेडिकल छात्र रोहन मद्रास मेडिकल कॉलेज के पास एक चाय की दुकान के पास खड़ा था। इसी समय उसका पीछा कर रहे दो लोगों में से एक ने गोली चला दी। एक को घटना स्थल से ही गिरफ्तार कर लिया गया। जबकि, दूसरा व्यक्ति भागने में सफल हो गया।

    गिरफ्तार व्यक्ति उत्तर प्रदेश निवासी का निवासी

    गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान उत्तर प्रदेश निवासी रितिक कुमार के रूप में हुई है। भागने वाले व्यक्ति की पहचान अमित कुमार के रूप में हुई है। प्रारंभिक जांच के अनुसार, अमित कुमार की प्रेमिका उससे बात नहीं कर रही थी। वह यहीं की छात्रा है। इससे वह नाराज था। अमित को संदेह था कि ऐसा रोहन के साथ उसकी दोस्ती के कारण था। इसलिए, उसने रोहन को जान से मारने की कोशिश की।

    ये भी पढ़ें: 15 लाख से अधिक सुझावों का सार है भाजपा का संकल्प पत्र, नड्डा बोले- भाजपा जो वायदा करती है, उसे पूरा करती है