Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    15 लाख से अधिक सुझावों का सार है भाजपा का संकल्प पत्र, नड्डा बोले- भाजपा जो वायदा करती है, उसे पूरा करती है

    Updated: Sun, 14 Apr 2024 07:40 PM (IST)

    BJP Manifesto 2024 भाजपा का संकल्पपत्र 15 लाख से अधिक सुझावों का सार है। संकल्प पत्र समिति के अध्यक्ष राजनाथ सिंह के अनुसार विभिन्न माध्यमों से आए इन सुझावों का गहन विश्लेषण करने के बाद उन्हें 24 संकल्पों में समाहित किया गया। इसमें खासतौर पर यह ध्यान में रखा गया कि कोई भी संकल्प पूरा करने के लायक है या नहीं।

    Hero Image
    15 लाख से अधिक सुझावों का सार है भाजपा का संकल्प पत्र। (फाइल फोटो)

    जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। भाजपा का संकल्पपत्र 15 लाख से अधिक सुझावों का सार है। संकल्प पत्र समिति के अध्यक्ष राजनाथ सिंह के अनुसार विभिन्न माध्यमों से आए इन सुझावों का गहन विश्लेषण करने के बाद उन्हें 24 संकल्पों में समाहित किया गया। इसमें खासतौर पर यह ध्यान में रखा गया कि कोई भी संकल्प पूरा करने के लायक है या नहीं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के अनुसार भाजपा का संकल्प मोदी की गारंटी है, जो गारंटी पूरा होने की गारंटी है। राजनाथ सिंह के अनुसार संकल्प पत्र के लिए सुझाव रथ के माध्यम से सीधे जनता द्वारा भी जुटाए गए। इसके साथ ही कई संस्थाओं और व्यक्तियों ने भी भाजपा को सुझाव ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यम से भेजे।

    चार लाख सुझाव नमो एप के माध्यम से आए

    उन्होंने बताया कि चार लाख सुझाव नमो एप के माध्यम से आए और 10 लाख सुझाव वीडियो के माध्यम से भी भेजे गए। उन्होंने कहा कि इन सुझावों पर विचार करते समय यह देखा गया है कि इसे लागू करने में वित्तीय बोझ कितना होगा और उसे पूरा करना संभव है या नहीं। इसके साथ ही यह भी देखा गया कि सुझाव केंद्र, राज्य और समवर्ती सूची में से किसमें आता है। राज्य सूची के विषय को संकल्प पत्र में शामिल करना सही नहीं होगा।

    भाजपा जो वायदा करती है, उसे पूरा करती है- नड्डा

    इसके साथ ही संकल्प पत्र में शामिल करने के पहले उसका मित्र देशों पर पड़ने वाले असर पर भी विचार किया गया। जेपी नड्डा के अनुसार मोदी सरकार ने 10 सालों में यह साबित कर दिया कि भाजपा जो वायदा करती है, उसे पूरा भी करती है। उन्होंने कहा कि 2014 और 2019 के वायदे को पूरा करने में सरकार सफल रही है और 2024 के वायदे के पूरा करने की गारंटी भी मोदी ने ली है।

    ये भी पढ़ें: BJP Manifesto: पीएम मोदी की गारंटी, देश में खोलेंगे और भी नए आईआईटी, आईआईएम और एम्स