5 करोड़ का कर्ज और फिर... चेन्नई के मशहूर डॉक्टर ने परिवार संग की खुदकुशी
पीड़ितों की पहचान प्रमुख सोनोलॉजिस्ट डॉ. बालमुरुगन उनकी पत्नी सुमति जो पेशे से वकील हैं और उनके बेटों 17 वर्षीय दासवंथ और 15 वर्षीय लिंगेश के रूप में हुई है। पुलिस ने संदेह जताया है कि डॉक्टर पर 5 करोड़ रुपये का कर्ज था। खुदकुशी करने के पीछे भी पुलिस ने इसी बात को शक के घेरे में रखा है।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चेन्नई में एक डॉक्टर ने पत्नी और दो किशोर बेटों के साथ खुदकुशी कर ली। इसके पीछे के वजह बताया जा रहा है कि डॉक्टर को 5 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ था। पीड़ितों की पहचान मशहूर सोनोलॉजिस्ट डॉ. बालामुरुगन, उनकी पत्नी सुमति ( प्रैक्टिसिंग वकील), उनके बेटे दासवंत और लिंगेश के तौर पर की गई है।
पुलिस के अनुसार, डॉ. बालामुरुगन और सुमति के शव उनके अन्ना नगर पश्चिम स्थित आवास के एक कमरे में पाए गए, जबकि उनके बेटों के शव दूसरे कमरे में पाए गए।
ड्राइवर को मिला शव
गुरुवार सुबह जब परिवार का ड्राइवर उनके घर पहुंचा तो उसे शव मिले। परिवार से कोई प्रतिक्रिया न मिलने पर उसने पड़ोसियों को इसकी जानकारी दी। खिड़कियों से झांकने पर पड़ोसियों के डॉ बाला और उनकी पत्नी के शव दिखे। पुलिस घर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए किलपौक मेडिकल कॉलेज (केएमसी) अस्पताल भेज दिया।
पुलिस ने आत्महत्या की ओर किया इशारा
डॉ. बालामुरुगन चेन्नई में कई अल्ट्रासाउंड डायग्नोस्टिक सेंटर के मालिक थे। डॉक्टर को भारी वित्तीय नुकसान हुआ था, जिससे उन पर काफी कर्ज हो गया था। उनकी पत्नी सुमति शहर की अदालत में वकालत करती थीं। उनका बड़ा बेटा दासवंत अपनी बारहवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा की तैयारी कर रहा था, जबकि उनका छोटा बेटा लिंगेश दसवीं कक्षा में था। रिपोर्ट के अनुसार दासवंत NEET मेडिकल प्रवेश परीक्षा की भी तैयारी कर रहा था।
एनडीटीवी ने एक पुलिस अधिकारी के हवाले से बताया, "हमें शक है कि उन्होंने आत्महत्या की है। वे कर्ज में डूबे हुए थे। हम जांच कर रहे हैं। अभी तक किसी की ओर से कोई औपचारिक शिकायत नहीं मिली है।" पुलिस डॉ. बालामुरुगन के कारोबार के वित्तीय रिकार्ड की जांच कर रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि इसमें कोई बाहरी दबाव तो नहीं था।
हेल्पलाइन (Helpline): यदि आप भी किसी तरह की मानसिक परेशानी से जूझ रहे हैं या फिर ऐसी समस्या झेल रहे किसी शख्स को आप जानते हैं तो नीचे दी गई जानकारी मददगार साबित हो सकती है। सरकार की हेल्पलाइन के माध्यम से मानसिक स्वास्थ्य विशेषज्ञ से संपर्क किया जा सकता है।
केंद्र सरकार की आधिकारिक वेबसाइट: https://telemanas.mohfw.gov.in/home
डॉक्टरी सलाह लेने के लिए टोल फ्री नंबर पर डायल करें: 18008914416
मानसिक स्वास्थ्य सहायता और संसाधनों तक पहुंचने के लिए टेली मानसिक वेबसाइट (https://telemanas.mohfw.gov.in/home) से एप भी डाउनलोड कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें: शिलांग में सेना के ब्रिगेडियर पर यौन उत्पीड़न का आरोप, कर्नल की पत्नी की शिकायत के बाद पुलिस केस दर्ज
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।