Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शिलांग में सेना के ब्रिगेडियर पर यौन उत्पीड़न का आरोप, कर्नल की पत्नी की शिकायत के बाद पुलिस केस दर्ज

    Shillong sexual harassment case शिलांग में एक जूनियर अधिकारी की पत्नी ने सेना के ब्रिगेडियर पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है। पुलिस ने मामला दर्ज करा लिया है लेकिन अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। कर्नल रैंक की अधिकारी की पत्नी ने शिलांग में मामला दर्ज कराया है। महिला ने कहा कि ब्रिगेडियर अभद्र भाषा का इस्तेमाल करता था और धमकी देता था।

    By Jagran News Edited By: Mahen Khanna Updated: Fri, 14 Mar 2025 04:04 PM (IST)
    Hero Image
    Shillong sexual harassment case ब्रिगेडियर पर यौन उत्पीड़न का आरोप। (फाइल फोटो)

    डिजिटल डेस्क, शिलांग। Shillong sexual harassment case मेघालय की राजधानी शिलांग में सेना के ब्रिगेडियर पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगा है। एक जूनियर अधिकारी की पत्नी ने पुलिस में मामला दर्ज कराया है, लेकिन अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मामले में अभी तक सेना की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।

    शिलांग में मामला दर्ज कराया

    कर्नल रैंक के अधिकारी की पत्नी ने शिलांग में मामला दर्ज कराया है। एनडीटीवी की रिपोर्ट के अनुसार, मामला पिछले सोमवार को दर्ज कराया गया, जिसमें वरिष्ठ अधिकारी पर कथित दुर्व्यवहार की कई घटनाओं का जिक्र किया गया है।

    अभद्र भाषा का लगाया आरोप

    महिला ने कहा कि ब्रिगेडियर अभद्र भाषा का इस्तेमाल करता था और धमकी देता था। शिकायत में कहा गया कि 8 मार्च को ऑफिसर्स मेस में एक समारोह के दौरान ये सब हुआ। उसने अपनी शिकायत में कहा कि ब्रिगेडियर ने बार-बार उसके बारे में अनुचित टिप्पणी की। 

    उसने आरोप लगाया कि उसकी उदासीनता के बावजूद उसका व्यवहार बंद नहीं हुआ और उसने उसके खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया।

    जान को बताया खतरा

    महिला ने कहा कि ब्रिगेडियर ने उसके साथ मारपीट भी की और उसके पति को हस्तक्षेप करने के लिए मजबूर किया। उन्होंने बताया कि आरोपी उनका पड़ोसी है और उनकी जान को भी खतरा है।

    जबरदस्ती भी की

    अपनी शिकायत में महिला ने 13 अप्रैल 2024 की एक और घटना का जिक्र किया। इस दौरान ब्रिगेडियर ने कथित तौर पर एक सहकर्मी द्वारा आयोजित गृह प्रवेश समारोह के दौरान उनकी ड्रेस पर टिप्पणी की थी। इसके दो महीने बाद उनके घर पर डिनर के दौरान उनके पति के सामने ब्रिगेडियन ने उनका हाथ जबरदस्ती पकड़ लिया।