वो चीखती रही, लेकिन नहीं पसीजा दरिंदों का दिल... चलते ऑटो में चाकू की नोक पर युवती का यौन उत्पीड़न
चेन्नई के पास एक चलती ऑटो में युवती के साथ यौन उत्पीड़न का मामला सामने आया है। युवती की उम्र 18 साल बताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक एक ऑटो ड्राइवर ने युवती को जबरन खींचकर ऑटो में बैठा लिया और फिर तीन लोगों ने चाकू की नोक पर उसका यौन उत्पीड़न किया। इसके बाद वह उसे सड़क पर छोड़कर फरार हो गए।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चेन्नई के पास सोमवार देर रात एक ऐसी घटना हुई, जिसे सुनकर लोगों की रूह कांप गई। यहां 18 साल की युवती का चलती ऑटो रिक्शा में यौन उत्पीड़न किया गया। पुलिस सीसीटीवी की मदद से आरोपियों की तलाश कर रही है।
घटना उस वक्त हुई, जब युवती किलंबक्कम टर्मिनल के पास खड़ी होकर बस का इंतजार कर रही थी। तभी वहां एक ऑटो रिक्शा आकर रुकी। उसने युवती को गाड़ी में बैठने को कहा, लेकिन युवती ने मना कर दिया।
ऑटों में तीन लोगों ने की वारदात
- इसके बाद ड्राइवर ने उसे जबरन ऑटो में खींच लिया। तभी दो अन्य आदमी भी ऑटो में आकर बैठ गए और उन्होंने चाकू की नोक पर उसका यौन उत्पीड़न किया। आरोपी तेज रफ्तार से ऑटो को दौड़ाते रहे। युवती चीखती रही, लेकिन उनका दिल नहीं पसीजा।
- युवती की चीख-पुकार सुनकर सड़क से गुजर रहे लोगों ने पुलिस को सूचना दी। इसके बाद पुलिस की एक टीम गाड़ी का पीछा करने लगी। आरोपियों ने पीड़िता को सड़क पर छोड़ दिया और फरार हो गए। इसके बाद युवती की मुलाकात एक राहगीर से हुई, जो खुद पुलिसकर्मी था।
दूसरे राज्य की निवासी है युवती
उसने युवती की मदद की और उसे पुलिस के पास पहुंचा दिया। बताया जा रहा है कि युवती किसी दूसरे राज्य की रहने वाली है और सालेम में काम करती है। अभी कुछ समय पहले अन्ना यूनिवर्सिटी के कैंपस में भी यौन उत्पीड़न का मामला सामने आया था।
An 18-year-old girl was abducted in an auto rickshaw outside the Kalaignar Centenary Bus Terminus in Kilambakkam and was sexually assaulted. She was saved by a good samaritan who dialled the police control room after hearing the girl’s cry for help.
Sexual assault across TN has… pic.twitter.com/Wa2AvsYybV
— K.Annamalai (@annamalai_k) February 5, 2025
तमिलनाडु भाजपा के अध्यक्ष ने इसे लेकर एमके स्टालिन सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि राज्य में यौन उत्पीड़न एक भयानक वास्तविकता बन गया है। उन्होंने सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि राज्य में ड्रग्स आसानी से उपलब्ध होने वाली वस्तु बन गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।