Video: ऑटो रिक्शा में सवार होकर जनसभा में पहुंचे CM चंद्रबाबू नायडू, ड्राइवर संग तस्वीर भी ली
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू शुक्रवार को कडप्पा के गुडेम चेरुवु गांव में मासिक कल्याणकारी पेंशन वितरित करने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने ऑटो रिक्शा में यात्रा की जिसकी सादगी के खूब चर्चे हो रहे हैं। नायडू ने ऑटो ड्राइवर को नकद राशि दी और तस्वीरें भी खिंचवाईं। उनकी इस यात्रा ने लोगों का ध्यान आकर्षित किया है।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने शुक्रवार को एक सार्वजनिक बैठक में हिस्सा लिया। हालांकि, ऑटो रिक्शा पर बैठकर वो सार्वजनिक स्थल पर पहुंचे। सीएम नायडू की इस सादगी के खूब चर्चे हो रहे हैं।
VIDEO | Kadapa: Andhra Pradesh CM Chandrababu Naidu (@ncbn ) makes a unique entry, travels from helipad to meeting venue in an auto-rickshaw, delighting locals. pic.twitter.com/u79GmfvSRD
— Press Trust of India (@PTI_News) August 1, 2025
दरअसल, सीएम नायडू मासिक कल्याणकारी पेंशन वितरित करने कडप्पा के गुडेम चेरुवु गांव में पहुंचे थे। ऑटो रिक्शा पर यात्रा करने के बाद उन्होंने ड्राइवर को नकद राशि भी दिए। वहीं, ड्राइवर के साथ तस्वीरें भी खिचाईं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।