Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उग्रवादी हिंसा छोड़ें तो केंद्र बातचीत को तैयारः राजनाथ सिंह

    By Sachin MishraEdited By:
    Updated: Mon, 21 Mar 2016 09:26 PM (IST)

    केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने पूर्वोत्तर के उग्रवादी गुटों के साथ शांति वार्ता का संकेत दिया है। उन्होंने सोमवार को कहा कि उग्रवादी गुट अगर हिंसा का त्याग कर दें तो केंद्र उनके साथ बातचीत के लिए तैयार है।

    शिलांग। केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने पूर्वोत्तर के उग्रवादी गुटों के साथ शांति वार्ता का संकेत दिया है। उन्होंने सोमवार को कहा कि उग्रवादी गुट अगर हिंसा का त्याग कर दें तो केंद्र उनके साथ बातचीत के लिए तैयार है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने कहा कि हिंसा छोड़ने वाले किसी से भी हम बातचीत के लिए राजी हैं। मैं सभी से हिंसा छोड़ने की अपील करता हूं। गृह मंत्री से पूछा गया था कि क्या केंद्र सरकार पूर्वोत्तर के उग्रवादी गुटों के साथ शांति वार्ता के लिए तैयार है। केंद्र सरकार पूर्वोत्तर के कई उग्रवादी संगठनों से बातचीत कर रही है।

    इनमें एनएससीएन-आइएम, उल्फा (वार्ता समर्थक) व अन्य शामिल हैं। हालाकि कई ऐसे संगठन हैं, जो वार्ता के लिए खिलाफ हैं। इनमें एनएससीएन-के, मणिपुर में पीएलए, परेश बरुआ के नेतृत्व वाला उल्फा आदि शामिल हैं। मेघालय में एचएनएलसी व एएनवीसी दो उग्रवादी गुट हैं, जो क्रमश: खासी हिल्स व गारो हिल्स क्षेत्रों में सक्रिय हैं।

    संगमा के परिजनों से मिले

    राजनाथ सिंह ने पूर्व लोकसभा अध्यक्ष स्वर्गीय पीए संगमा के परिजनों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने संगमा के निधन पर गहरा शोक जताया। उन्होंने संगमा की पत्नी और बेटों से करीब 20 मिनट बातचीत की।

    पढ़ेंः भाजपा ने अपने सांसदों को सोशल मीडिया में दिखाया सक्रियता का आईना

    संबंधित अन्य खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें