Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Telangana Floods: बाढ़ प्रभावित तेलंगाना का दौरा करेगी केंद्र की टीम, अमित शाह ने गृह सचिव को दिए थे निर्देश

    केंद्र ने बाढ़ से हुए नुकसान के आकलन के लिए तेलंगाना में एक अंतर-मंत्रालयी केंद्रीय टीम तैनात करने का निर्णय लिया है। केंद्रीय पर्यटन मंत्री और राज्य भाजपा अध्यक्ष जी किशन रेड्डी ने कहा कि राज्य के वरिष्ठ भाजपा नेताओं द्वारा नई दिल्ली में मुलाकात के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने यह निर्णय लिया। केंद्रीय टीम 31 जुलाई से राज्य का दौरा करेगी।

    By AgencyEdited By: Achyut KumarUpdated: Sun, 30 Jul 2023 02:24 PM (IST)
    Hero Image
    केंद्र की टीम 30 जुलाई को बाढ़ प्रभावित तेलंगाना का करेगी दौरा

    हैदराबाद, आइएएनएस। केंद्र ने बाढ़ से हुए नुकसान के आकलन के लिए तेलंगाना में एक अंतर-मंत्रालयी केंद्रीय टीम तैनात करने का फैसला किया है। केंद्रीय पर्यटन मंत्री और राज्य भाजपा अध्यक्ष जी. किशन रेड्डी ने रविवार को कहा कि राज्य के वरिष्ठ भाजपा नेताओं द्वारा नई दिल्ली में मुलाकात के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने यह निर्णय लिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमित शाह ने गृह सचिव को दिए निर्देश

    किशन रेड्डी ने कहा कि अमित शाह ने गृह सचिव को बाढ़ से हुए नुकसान के आकलन के लिए तुरंत एक उच्चस्तरीय अंतर-मंत्रालयी टीम तेलंगाना भेजने का निर्देश दिया। राज्य प्रशासन द्वारा किए गए नुकसान और राहत कार्यों का मौके पर आकलन करने के लिए अंतर-मंत्रालयी टीम 31 जुलाई से राज्य का दौरा करेगी।

    राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (NDMA) के सलाहकार कुणाल सत्यार्थी के नेतृत्व में टीम में कृषि, वित्त, जल संसाधन, बिजली, सड़क परिवहन और राजमार्ग और राष्ट्रीय रिमोट सेंसिंग सेंटर जैसे विभागों के अधिकारी शामिल होंगे।

    फिर से राज्य का दौरा करेगी केंद्रीय टीम

    इसके अलावा, तेलंगाना राज्य सरकार द्वारा अंतिम ज्ञापन प्रस्तुत करने पर वही केंद्रीय टीम नुकसान के विस्तृत आकलन के लिए फिर से राज्य का दौरा करेगी और दक्षिण-पश्चिम मानसून के दौरान तेलंगाना में बाढ़ के मद्देनजर अतिरिक्त केंद्रीय सहायता की स्वीकार्यता के लिए अंतिम सिफारिश करेगी।

    गृह मंत्रालय के एक कार्यालय ज्ञापन में कहा गया है कि टीम यह भी सिफारिश करेगी कि क्या आपदा को 'गंभीर प्रकृति' का माना जा सकता है।