कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर, अब पेंशन का नया फार्म हुआ जारी; भरना होगा बेहद आसान
New Pension Form केंद्रीय कर्मचारियों को सरकार ने तोहफा दिया है। सरकार ने शुक्रवार को सरल पेंशन आवेदन पत्र जारी कर दिया है। फार्म को बेहद सरल बनाया गया है। यही वजह है कि इसे भरना आसान होगा। पहले कुल नौ अलग-अलग फार्म होते थे। अब सरकार ने इनको मिलाकर एक फार्म6ए बना दिया है। फार्म को भरने में समय भी बहुत कम लगेगा।
पीटीआई, नई दिल्ली। केंद्र सरकार के कर्मचारियों को अब पेंशन फार्म भरने में आसानी होगी। सेवानिवृत्त कर्मचारियों को राहत देने के लिए कार्मिक राज्यमंत्री जितेंद्र सिंह ने शुक्रवार को सरल पेंशन आवेदन पत्र जारी किया। इसके तहत कुल नौ अलग-अलग फार्म को 'फार्म 6ए' में मिला दिया गया है। केंद्रीय मंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से इसे लॉन्च किया है।
यह भी पढ़ें: CM पद पर रार नहीं! सैलजा, सुरेजवाला और हुड्डा को चुनाव नहीं लड़ाने के पीछे कांग्रेस को सता रहा इस बात का डर
फार्म को भरना होगा आसान
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि नए एकीकृत फार्म को इस तरह डिजाइन किया गया है कि सेवानिवृत्त कर्मचारियों के लिए इसे भरना आसान होगा। पूरी प्रक्रिया सुव्यवस्थित होगी और इसे भरने में समय भी बहुत कम लगेगा। इतना ही नहीं, कई फार्म को संभालने का झंझट भी नहीं रहेगा। जितेंद्र सिंह ने कहा कि इस यूजर फ्रेंडली फार्म से लाखों वरिष्ठ नागरिकों को लाभ मिलने की उम्मीद है। इससे वे अपने पेंशन संबंधी मामलों का अधिक आसानी और सुविधा के साथ प्रबंधन कर सकेंगे।
शांति से अपने समय का आनंद लें बुजुर्ग
सरकार वरिष्ठ नागरिकों को सशक्त बनाने और राष्ट्र के विकास के लिए उनके ज्ञान और अनुभव का उपयोग करने को लेकर प्रतिबद्ध है। यह नवीनतम पहल हमारी बुजुर्ग आबादी के जीवन को सीधे प्रभावित करने वाली व्यवस्था को बेहतर बनाने का प्रमाण है। सरकार इस तरह के सुधारों को आगे बढ़ा रही है और वह यह सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है कि बुजुर्ग लोग अपने समय का मानसिक शांति के साथ आनंद लें। साथ ही वे 'विकसित भारत' की पहल में भी योगदान दें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।